[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पैसे डबल करने का झांसा देकर युवक से लाखों ठगे:टेलीग्राम अकाउंट पर लिंक भेजकर Customer trending app पर लगवाए पैसे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

पैसे डबल करने का झांसा देकर युवक से लाखों ठगे:टेलीग्राम अकाउंट पर लिंक भेजकर Customer trending app पर लगवाए पैसे

पैसे डबल करने का झांसा देकर युवक से लाखों ठगे:टेलीग्राम अकाउंट पर लिंक भेजकर Customer trending app पर लगवाए पैसे

सीकर : ट्रेंडिंग ऐप पर पैसे डबल करने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जालसाज ने युवक के टेलीग्राम अकाउंट पर लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाया। मामला सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र का है।

जिला पुलिस अधीक्षक, सीकर को दी रिपोर्ट में अंकित कुमार (25) निवासी लापुवां, रींगस ने बताया कि उसके टेलीग्राम अकाउंट पर Customer trending app की तरफ से मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि Customer trending app पर पैसे लगाकर आप डबल मुनाफा कमा सकते हैं।

जिसके बाद जालसाजों ने टेलीग्राम पर युवक से चैटिंग की और झांसे में लिया। जालसाजों के कहने पर युवक ने 3 हजार रुपए ऐप पर लगा दिए। जिसके बदले में युवक को 4700 रुपए दिए गए। जिसके बाद जालसाजों ने युवक को और पैसे लगाने के लिए कहा तो युवक ने 1 लाख 19 हजार रुपए लगा दिए। युवक पैसे रिफंड होने का इंतजार करता रहा लेकिन उसे पैसे नहीं मिले।

जिसके बाद युवक ने एसपी कार्यालय में पेश होकर एसपी को रिपोर्ट दी। फिलहाल रींगस पुलिस ने एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करें जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई केदारमल कर रहे हैं।

Related Articles