[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान के CM के साथ एक ही दिन में दो हादसे; बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नाले में घुसी कार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

राजस्थान के CM के साथ एक ही दिन में दो हादसे; बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नाले में घुसी कार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री शर्मा की कार हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित कार एक नाले में जा घुसी। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार देर शाम हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित कार एक नाले में जा घुसी। हालांकि, हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले के पूछंरी में घुसते ही मुख्यमंत्री शर्मा की गाड़ी एक नाली में घुस गई। गाड़ी का एक पहिया अचानक से नाली में चला गया। गमीनत यह रही कि किसी को भी चोट नहीं आई।

वीडियो हादसे के दौरान का है। सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी कार से रवाना किया गया।
वीडियो हादसे के दौरान का है। सीएम भजनलाल शर्मा को दूसरी कार से रवाना किया गया।

भरतपुर से गोवर्धन जी के लिए निकले थे
गोवर्धन में एंट्री से पहले ही राजस्थान सीमा से लगता हुआ पूछरी का लोठा मंदिर आता है। रात करीब 8 बजकर 15 मिनट पर वो मंदिर पहुंचे। यहां मोड़ते समय कार का पहिया सड़क किनारे नाली में चला गया। उसी साइड में सीएम बैठे थे। जिस तरफ भजनलाल शर्मा बैठे थे, उसी तरफ से गाड़ी का हिस्सा झुक गया और गाड़ी बंद हो गई। डीग एसपी ब्रजेश ज्योति ने बताया- इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सीएम सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद दूसरी कार से रवाना हुए सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी के हादसे का शिकार होने के बाद उन्होंने दूसरी कार में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद उन्होंने पूंछरी का लौठा मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।

हादसे के बाद दूसरी कार से सीएम पत्नी के साथ पूछरी का लोठा पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।
हादसे के बाद दूसरी कार से सीएम पत्नी के साथ पूछरी का लोठा पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।

श्रीनाथ जी के दर्शन किए

दुर्घटनास्थल से दूसरी कार में सवार होकर भजनलाल पत्नी के साथ पूछरी का लोठा में श्रीनाथ जी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने दाऊजी महाराज मंदिर और गिरीराज तलहटी पर भी पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे यहां हर साल आते रहे हैं। पूछरी का लोठा में वे मूडिया पूनो के पर्व पर वहां प्याऊ लगाते रहे हैं। खुद लोगों को पानी पिलाते थे। यहां सभी मंदिरों के दर्शन के बाद वे पत्नी के साथ रात करीब साढ़े 9 बजे जयपुर के लिए रवाना हुए।

पूछरी का लोठा में दर्शन के बाद सीएम पत्नी के साथ श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और वहां आरती की।
पूछरी का लोठा में दर्शन के बाद सीएम पत्नी के साथ श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और वहां आरती की।

भरतपुर में अपने परिवार से की थी मुलाकात

इससे पूर्व सीएम भजन लाल पहली बार मंगलवार को जब अपने गृह जिले पहुंचे तो उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया। भरतपुर के कमालपुरा बॉर्डर से लेकर उनके घर तक कई जगह उनका स्वागत हुआ। इसके बाद वह जवाहर नगर स्थित अपने मकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात की। अपने परिवार से मिलने के बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की, जिसके बाद वह गोवर्धन दर्शन के लिए रवाना हो गए थे।

कमालपुरा बॉर्डर से रास्ते में कई जगह कार्यकर्ताओं ने आमजन ने गर्मजोशी से किया सीएम भजन लाल का स्वागत।
कमालपुरा बॉर्डर से रास्ते में कई जगह कार्यकर्ताओं ने आमजन ने गर्मजोशी से किया सीएम भजन लाल का स्वागत।

भाषण में बोले थे- गोवर्धन जी दर्शन के लिए जाना है

गोवर्धन दर्शन करने जाने से पहले सीएम ने सर्किट हाउस में भाषण देते हुए कहा था- मेरा कार्यक्रम 2 बजे गोवर्धन पहुंचने का था। जिस तरह से आप लोगों ने गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सर्किट हाउस में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। भाषण में भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा था- गोवर्धन का मंदिर 9 बजे बंद हो जाएगा। इसलिए मुझे गोवर्धन के लिए निकलना है।

बीजेपी के पांचों विधायकों ने सीएम भजन लाल का स्वागत किया।
बीजेपी के पांचों विधायकों ने सीएम भजन लाल का स्वागत किया।

लुधावई वाले हनुमान मंदिर में लिया आशीर्वाद

भरतपुर पहुंचने से पहले सीएम भजनलाल लुधावई वाले हनुमान मंदिर पर रुके। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए थे। सीएम बनने से पहले और सांगानेर के विधायक बनने से पहले सीएम लुधावई वाले हनुमान मंदिर पर अक्सर पूजा-अर्चना करने जाते थे। उनकी लुधावई वाले हनुमान मंदिर में काफी आस्था है।

दौसा में अपने हाथ से चाय बनाकर पी CM शर्मा ने

ध्यान रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजन लाल शर्मा मंगलवार को दोपहर बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र भरतपुर पहुंचे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।

जयपुर से भरतपुर के इस सफर के बीच काफिला दौसा जिले में पीपलकी गांव के पास महादेव चौधरी होटल पर रुका तो यहां बेहद सादगीभरे अंदाज में स्टॉल पर सीएम ने अपने हाथों से चाय बनाई। टी स्टाल के मालिक को 500 रुपये का भुगतान करके मुख्यमंत्री भरतपुर की तरफ रवाना हुए, जिसके बाद देर शाम भरतपुर स्थित अपने घर पहुंचकर माता-पिता का आशीर्वाद लिया। यहां सीएम बनकर लौटे बेटे का मां ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

रास्ते में साथी हुए दुर्घटना के शिकार 

इसी दौरान भजन लाल शर्मा के साथ आज एक नहीं, बल्कि दो-दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा दौसा जिले में नेशनल हाईवे नंबर 21 पर मानपुर के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से उतरकर हादसे के शिकार पार्टी कार्यकर्ताओं को देखने पहुंचे। इस हादसे में घायल हुए चार कार्यकर्ताओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन चारों को दौसा रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी।

मथुरा में किए श्रीनाथ जी के दर्शन

उधर, भरतपुर से मुख्यमंत्री का गोवर्धन जाने का प्रोग्राम था। देर रात खबर आई कि गिरिराज जी महाराज (गोवर्धन पर्वत) के दर्शन करने जाते वक्त पूंछरी में एंटर करते ही उनकी कार अचानक सड़क से उतर गई और एक पहिया नाले में जा घुसा। गनीमत रही कि इसा हादसे में भी भजन लाल बाल-बाल बच गए। हालांकि सिक्योरिटी फ्लीट ने उन्हें तुरंत दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया। इसके बाद वह आगे अपनी यात्रा पर बढ़े। मथुरा के गोवर्धन में मुख्यमंत्री भजन लाल ने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन किए। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था एकदम चाक-चौबंद रही और समर्थकों ने भरपूर स्वागत किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिरिराज जी गए थे। जहां से वे अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बार शर्मा ने अपने घर जाकर माता-पिता से आशीर्वाद लिया। साथ ही अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। शपथ के बाद सीएम शर्मा पहली अपने घर आए थे।

Related Articles