यूनियन सिस्ट मडल कार्यकारी अभियंता श्री पवन कुमार से मिला मांगे पूरी करने का मिला आश्वासन।
यूनियन सिस्ट मडल कार्यकारी अभियंता श्री पवन कुमार से मिला मांगे पूरी करने का मिला आश्वासन।

सोनीपत : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित- हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 का सिस्ट मडल आज एचएसवीपी डिवीजन सोनीपत के कार्यकारी अभियंता श्री पवन कुमार से अपनी लंबित मांगों को लेकर मिला। यूनियन सिस्ट मंडल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का आज तक वेतन न मिलने का मुद्दा उठाया। इस विषय में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि राज्य भर में सभी कर्मचारियों का वेतन सर्वर डाउन होने और तकनीकी खराबी के कारण रुका हुआ है।
हमारा और एचकेआरएनएल का प्रयास जारी है। शीघर वेतन मिल जाएगा।
कार्य कार्य अभियंता के सामने दूसरी मांगी है रखी की शेष बचे कच्चे कर्मचारियों को भी एचकेआरएनएल में शिघर समायोजित किया जाए। इस पर भी कार्य कार्य अभियंता ने जवाब दिया कि उच्च अधिकारियों से पत्राघार जारी है। स्वीकृति मिलने पर शीघ्र ही समायोजित करवाया जाएगा।
कार्य कार्य अभियंता ने यह भी बताया कि एचकेआरएनएल के कर्मचारी के ई.एस.आई. कार्ड बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है। तथा पहचान पत्र अपने स्तर पर विश कार्यालय द्वारा शिघर बनाए जाएंगे ।
तीसरी मांग यह रखी गई की, सीनियर कर्मचारियों से ऊपर जूनियर कर्मचारियों की गलत प्रमोशन की गई है। इस पर कार्यकारी अभियंता ने आज ही उच्च अधिकारियों को विसंगति दूर करने के लिए अथवा वॉटर वर्कस सुपरीटेंडेंट की नई पोस्ट क्रिएट करके सीनियर कर्मचारियों को उच्च पद पर प्रमोशन करने की सिफारिश कर दी है। अन्य स्थानीय मांगों को भी शिघर समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
आज कार्यकारी अभियंता से मिलने वाले सिस्ट मडल में सर्वश्री आर.के. नागर प्रदेश अध्यक्ष, श्री विजेंद्र कुमार शर्मा राज्य सचिव, श्री महावीर सिंह नागर, राज्य कोषाध्यक्ष व अन्य शामिल रहे।
उपरोक्त तीनों नेताओं ने आगे बताया कि, 20 दिसंबर को एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक ने लंबित मांगों पर वार्ता के लिए पंचकूला यूनियन सिस्ट मडल को बुलाया है। तीनों नेताओं ने राज्य भर के जिला व सर्कल तथा राज्य कमेटी के नेताओं को सुबह 11:00 बजे हुदा वॉटर वर्कस सेक्टर 6 पंचकूला की टंकी पर राज्य कार्यकारिणी सभा के लिए बुलाया है। इस बैठक के बाद मुख्य प्रशासक से डिटेल वार्ता हेतु मिल जाएगा। मुख्य मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, दर्जनभर जूनियर कर्मचारी अपने सीनियर कर्मचारियों से ज्यादा वेतन ले रहे हैं, उनके एटपार का कैस उठाया जाएगा। विभाग में शेष बचे हुए कच्चे कर्मचारियों को तुरंत कौशल रोजगार निगम में भेजने का मुद्दा उठाया जाएगा। सब कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने की मांग रखी जाएगी। सभी प्रकार के भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, गलत प्रमोशन, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ उच्च सत्रिय जांच करवाने की मांग रखी जाएगी।
रेगुलर सफाई कर्मचारियों के सेवा नियम बनवाने की मांग रखी जाएगी। दिवाली पर दिया जाने वाला परफॉर्मेंस अवार्ड सीघर जारी करने पर जोर दिया जाएगा। कुछ कर्मचारियों को बैक डेट से मूल पोस्ट पर रेगुलर करने की मांग रखी जाएगी। खराब हालत स्टाफ क्वार्टरों की तुरंत स्पेशल रिपेयर करने में धांधली और पक्षपात की जांच करने की मांग रखी जाएगी। आदि अन्य मांगों को लेकर मुख्य प्रशासक से डिटेल वार्ता के लिए यूनियन सिस्ट मडल 20 दिसंबर को पंचकूला पहुंचेगा। इसमें भाग लेने के लिए सभी नेताओं को सादर आमंत्रित किया गया है।