[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहाते वक्त महिला की मौत से घर में मचा कोहराम, गैस गीजर बन रहा काल, अब तक 6 लोगों ने गवाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

नहाते वक्त महिला की मौत से घर में मचा कोहराम, गैस गीजर बन रहा काल, अब तक 6 लोगों ने गवाई जान

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर कस्बे में रविवार को स्नानघर में लगे गैस गीजर के रिसाव से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। इस सीजन में गैस गीजर से यह पहली मौत है, जबकि इस साल जनवरी से अब तक छह जनों की मौत हो चुकी है।

गजसिंहपुर : श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर कस्बे में रविवार को स्नानघर में लगे गैस गीजर के रिसाव से एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। इस सीजन में गैस गीजर से यह पहली मौत है, जबकि इस साल जनवरी से अब तक छह जनों की मौत हो चुकी है।

गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि वार्ड एक निवासी 35 वर्षीय सन्तोष देवी पत्नी हरिकिशन रविवार दोपहर करीब तीन बजे स्नान कर रही थी। स्नानघर में गैस गीजर में रिसाव होने के कारण दम घुटने से अचेत हो गई। जब काफी देर तक संतोष बाहर नहीं निकली तो उसकी ननद ने आवाज लगाई। जवाब नहीं मिला तो परिजन को बुलाकर किसी तरह बाथरूम का गेट खोला। अचेत हुई संतोष को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष कस्बे में आशा सहयोगिन के पद पर कार्यरत थी। उसकी दो बेटियां हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही उसके घर पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। संतोष की मौत से परिजन में कोहराम मच गया।

इसलिए घुट जाता है दम
विशेषज्ञ डॉ. पवन सैनी का कहना है कि गैस गीजर कार्बन मोनोऑक्साइड बनाता है। अगर बाथरूम में वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था नहीं है तो नहाने वाले व्यक्ति का दम घुट सकता है। यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है। दरअसल, गैस गीजर को चलाने और उससे बनने वाली कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस शरीर में पहुंचकर लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है। इससे हीमोग्लोबीन मॉलिक्यूल ब्लॉक होता है और शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह आधित होता है। इससे सांस लेने में दिक्कत, घबराहट, सिर में दर्द, सोचने की क्षमता कम होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। लोग बेहोश हो जाते हैं और ज्यादा देर तक यही स्थिति बने रहने पर मौत हो जाती है।

इस साल में अब तक पांच महिलाओं समेत छह की मौत

श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में गैस गीजर का गर्म पानी के लिए अधिक इस्तेमाल होने लगा हैं। बाथरूम में नहाते हुए इस साल में अब तक छह जनों की मौत हो चुकी हैं, इसमें पांच महिलाएं व युवतियां शामिल हैं। चिकित्सक विशेषज्ञों का कहना है कि नहाते समय गर्म पानी के भाप से ऑक्सीजन कम होती है, वहीं मोनोऑक्साइड अपना प्रभाव छोड़ती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे गैस गीजर बाथरूम के भीतर के बजाय बाहर लगाना चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

24 जनवरी 2023
हनुमानगढ़ जिले के थालडक़ा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे मक्कासर निवासी पति-पत्नी ठहरे हुए थे। दोनों एक साथ बाथरूम में गैस गीजर से पानी गर्म कर नहाने लगे। इस दौरान बाथरूम में दोनों अचेत हो गए और वहां से हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। लेकिन उससे पहले दम तोड़ दिया।

27 जनवरी 2023
कोतवाली थाना क्षेत्र एफ ब्लॉक स्थित हॉस्टल में रह रही गांव 10 केडी रावला निवासी रजनी पुत्री जसकरण कुम्हार की नहाते समय गैस गीजर से दम घुटने से अचेत हो गई। वहां रहने वाली अन्य लड़कियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

30 जनवरी 2023
पुरानी आबादी के वार्ड 15 गांधी बस्ती के किराए के मकान में रह रहीं करीब 43 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी पवन कुमार की दम घुट जाने से बाथरूम में मौत हो गई थी। उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे, शाम को संभाला तब तक काफी देर हो चुकी थी।

7 मार्च 2023
गांव 15 जैड में अपने चाचा के घर गांव 15 जैड में आई श्रीविजयनगर के गोगामेडी गांव निवासी पन्द्रह वर्षीय भावना पुत्री सीताराम स्वामी गैस गीजर से गर्म पानी से नहाते समय बाथरूम में अचेत हुई, चिकित्सालय में पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया था।

Related Articles