बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सीकर : बाल अधिकारिता विभाग, सीकर की सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन में सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नेहरू पार्क सीकर में बाल विवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड हेल्पलाइन सीकर के जिला समन्वयक राहुल दानोदिया द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणाम, बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रभाव, तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि बाल विवाह में शामिल होने वाले जैसे हलवाई, पंडित, फोटोग्राफर, बाराती, टेंटवाले, डी.जे. आदि पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, और अधिनियम के अंतर्गत दो साल की सजा का प्रावधान है। यदि कहीं भी बाल विवाह होता दिखाई दे, तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या जिला प्रशासन को तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
बच्चों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, गुड टच और बैड टच के विषय में भी जागरूक किया गया। मदरसा की प्रिंसिपल निर्मला ने चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं की सराहना की और सभी बच्चों एवं शिक्षकों से बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से सुपरवाइज़र सुनीता और केस वर्कर मनीष भी उपस्थित रहे।