[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में कवियों का महाकुंभ सम्पन्न, देशभर से 95 कवियों ने किया काव्यपाठ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में कवियों का महाकुंभ सम्पन्न, देशभर से 95 कवियों ने किया काव्यपाठ

झुंझुनूं में कवियों का महाकुंभ सम्पन्न, देशभर से 95 कवियों ने किया काव्यपाठ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था, राजस्थान इकाई नवलगढ़ के सौजन्य से बंधे के बालाजी परिसर में कवियों का महाकुंभ हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय आयोजन में देशभर के 95 कवियों ने भाग लेकर अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वयोवृद्ध कवि बुद्धिनाथ मिश्र, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह और डॉ. दयाशंकर जांगिड़ मंचासीन रहे। अति विशिष्ट अतिथि कवि हरीश हिंदुस्तानी व पवन पारस रहे।

आयोजन के दौरान अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर शुभारंभ किया और कवियों का सम्मान तिलक, माला, शॉल, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर संस्था की वेबसाइट का लोकार्पण भी हुआ।

महाकुंभ में कवियों ने हिंदी साहित्य और शेखावाटी की वीरभूमि को शब्दों में पिरोकर वातावरण सरस बना दिया। समापन पर डॉ. दयाशंकर जांगिड़ को संस्था का संरक्षक तथा सुरेश कुमार जांगिड़ को राजस्थान इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया।

Related Articles