[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर-नीमराना 765 केवी विद्युत लाइन से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीकानेर-नीमराना 765 केवी विद्युत लाइन से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक

बीकानेर-नीमराना 765 केवी विद्युत लाइन से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक

झुंझुनूं : बीकानेर-नीमराना 765 केवी विद्युत लाइन परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभावित किसानों ने अपनी समस्याएं जिला प्रशासन के सामने रखीं। किसानों ने विद्युत लाइन के निर्माण से प्रभावित होने वाले पेड़ों और जमीन पर बने कच्चे-पक्के निर्माणों के मुआवजे की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि प्रभावित पेड़ों का उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाए। जिला कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्युत लाइन के नीचे आने वाले कच्चे और पक्के निर्माणों के लिए भी संबंधित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और सभी प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वा सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles