भगवत प्रसाद मकवाना 9 सितंबर को झुंझुनूं दौरे पर
भगवत प्रसाद मकवाना 9 सितंबर को झुंझुनूं दौरे पर

झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की केन्द्रीय मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखण्ड सरकार के सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) भगवत प्रसाद मकवाना 9 सितंबर को झुंझुनूं के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मैनुअल स्कैवेंजर्स अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन व स्वच्छता कर्मियों (सफाई कर्मचारियों) और उनके आश्रितों के पुनर्वास से संबंधित योजनाओं की प्रगति की की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नर्बदा अतिथि भवन, इंडाली मोड़ के सामने, रोड नंबर 3 पर आयोजित ‘राष्ट्रीय वाल्मीकि अभिनंदन समारोह’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा मकवाना झुंझुनूं शहर की विभिन्न वाल्मीकि बस्तियों का भी भ्रमण करेंगे, जहाँ वे समुदाय के लोगों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को समझेंगे।