[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिलानी का मंडेलिया महाविद्यालय पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में चैंपियन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

शेखावाटी विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिलानी का मंडेलिया महाविद्यालय पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में चैंपियन

शेखावाटी विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिलानी का मंडेलिया महाविद्यालय पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में चैंपियन

पिलानी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सेठ मोतीलाल कॉलेज में बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय, पिलानी ने पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों की चैंपियनशिप को जीत कर अपना परचम फहराया। गुरुवार को महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार एवं संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया।

शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद सैनी के नेतृत्व में चैंपियन बनी दोनों ही टीमों को संस्थान के अध्यक्ष श्रवण कुमार मंडेलिया ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह पहली बार है कि शेखावाटी विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कोई महाविद्यालय दोनों वर्गों में एक साथ चैंपियन बना है। संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण समर्पित है, शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद हेतु उत्कृष्ट वातावरण निर्मित करने का परिणाम है कि हमारे तीन विद्यार्थियों अंशु राहड़, ममता चौधरी तथा मोनिका का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

कॉलेज के स्टूडेंट्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: 24 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

उल्लेखनीय है की छात्रा ममता चौधरी ने 5 हजार मीटर, 10 हजार मीटर 4X100 रिले, 4X400 रिले और क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, वहीं पुरुष वर्ग में राहुल कटारिया ने 3 हजार मीटर, 4X400 मीटर एवं 21 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। प्रियंका नेहरा ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक, मोनिका ने हाफ मैराथन में स्वर्ण पदक एवं 1500 मीटर में रजत पदक, जोरावर सिंह ने 4X400 में स्वर्ण पदक, सीताराम ने 1500 मी और 4X400 में स्वर्ण पदक, अंशु राहड़ ने 100 मीटर दौड़, हाई जम्प एवं 4X400 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। सबीना ने 100 मीटर, 200 मीटर, 4X100 एवं 4X400 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। प्रमिला ने 400 मीटर, 4X100 मीटर, 4X400 में स्वर्ण पदक एवं 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया है। मीनाक्षी सिंह ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में रजत पदक एवं नेहा ने 4X100 मीटर में स्वर्ण पदक तथा हाफ मैराथन व 800 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

ये मौजूद रहे

महाविद्यालय उप प्राचार्या डॉ. दीप्ति कौशिक ने भी सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर व्याख्याता सोनिया माथुर, नितेंद्र पाठक, डॉ. सावित्री, डॉ. त्रिवेणी, संदीप सैनी, दिनेश जांगिड़, प्रमोद शर्मा, राजेश, राहुल, हिमानी वर्मा, ज्योति वर्मा, गोविंद वर्मा, सुरेश हमीनपुर, सुरेश सैनी, कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत, सुरेंद्र शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय डालमिया, सचिन, पायल, परवीन, गरिमा खरे सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles