[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पीएम श्री योजना और जिज्ञासा के अंतर्गत स्कूली छात्रों का सीरी में शैक्षणिक भ्रमण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पीएम श्री योजना और जिज्ञासा के अंतर्गत स्कूली छात्रों का सीरी में शैक्षणिक भ्रमण

500 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने किया राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला का भ्रमण

पिलानी : केंद्र सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर एवं अन्य सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जिज्ञासा एवं इंस्पायर जैसे कार्यक्रम इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाते हैं।

गत वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर आरम्भ की गई ‘प्रधानमंत्री श्री (पीएम श्री) योजना’ ऐसा ही एक प्रयास है। इस योजना के अंतर्गत 11, 12 व 13 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय, काजड़ा और जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रीगंगानगर के 395 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सीएसआईआर – केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसके अलावा जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत 14 दिसंबर को प्रिंस करिअर पॉइंट, सीकर के 96 विद्यार्थियों एवं 11 शिक्षकों ने संस्थान का शैक्षणिक दौरा किया।

इस भ्रमण के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को संस्थान की शोध प्रयोगशालाओं में सीरी की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गई। शैक्षणिक भमण के दौरान विद्यार्थियों को संस्थान के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी कार्मिकों से परस्पर चर्चा का अवसर दिया गया। छात्रों ने अत्यंत रुचि लेते हुए वैज्ञानिकों से संवाद किया और शोध कैरियर के संबंध में प्रश्न पूछे। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक व्याख्यानों एवं तकनीकी प्रस्तुतीकरणों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रमोद तँवर, प्रमुख, पीएमई ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के अनुसंधान प्रयोगशालाओं में शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के नारे को मूर्त रूप देते हुए छात्रों को वैज्ञानिक के रूप में देश को अपनी सेवाएं देने और विज्ञान को कैरियर के विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। डॉ तँवर ने कहा कि सीएसआईआर-सीरी किशोर छात्र-छात्राओं को इन कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रयोगशाला भ्रमण एवं वैज्ञानिकों से संवाद का अवसर प्रदान कर अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है।

क्या है पीएम श्री योजना ?

प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया ‘पीएम श्री’ का पूर्ण रूप है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देशभर के करीब 14,500 स्कूलों को पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) स्कीम के अंतर्गत अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाया जाएगा। अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा। यह सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पूरी भावना समाहित होगी। भारत सरकार की इस योजना का सीधा लाभ देश के 18 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा।

 

Related Articles