[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

घर में घुसकर युवती पर फेंका केमिकल:सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर से हुई थी बातचीत, शादी के लिए बना रहा था दबाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरक्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

घर में घुसकर युवती पर फेंका केमिकल:सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर से हुई थी बातचीत, शादी के लिए बना रहा था दबाव

घर में घुसकर युवती पर फेंका केमिकल:सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर से हुई थी बातचीत, शादी के लिए बना रहा था दबाव

अजमेर : एक फोटोग्राफर युवती पर बार-बार शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन, जब उसने शादी के लिए मना कर दिया तो चेहरे पर केमिकल फेंक दिया। इस दौरान युवती चिल्लाते हुए बाहर आई, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के आशा गंज में बुधवार सुबह 9 बजे की है। घटना के बाद युवती को जेएलएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवती 10 प्रतिशत तक झुलस गई है, वहीं परिवार का दावा है कि पड़ोसी युवक तेजाब साथ में लाया था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

घर पर सफाई कर रही थी युवती

पीड़िता संजना (25) की मां किरण देवी ने बताया कि वह सफाई कर्मचारी है और बुधवार सुबह ड्यूटी पर गई हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य घर में शादी होने के कारण गणेश मंदिर गए हुए थे। घर में संजना की दादी और बेटी ही घर में थे। बेटी घर की सफाई कर रही थी कि तभी पड़ोस में रहने वाला फोटोग्राफर आशीष राजोरिया पीछे के दरवाजे से घर में घुसा और मुंह पर केमिकल की बोतल फेंक दी।

सूचना मिलते ही घायल युवती के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, पिता ने थाने पर दी शिकायत।
सूचना मिलते ही घायल युवती के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, पिता ने थाने पर दी शिकायत।

केमिकल मुंह पर गिरते ही वह चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से भाग गया और बोतल घर के बाहर नाले में फेंक दी। सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। मौके पर पुलिस को फर्श और दीवारों पर केमिकल भी मिला है। वहीं पिता सुरेश घारू की ओर से आरोपी आशीष राजोरिया के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है।

पीड़िता बोली- शादी के लिए धमका रहा था, मना किया तो बदला लिया

पीड़िता अभी बीएड की पढ़ाई कर रही है और एमए कर चुकी है। इसके साथ ही वह यूपीएससी की भी तैयारी कर रही है। पुलिस को दिए बयान में संजना ने बताया कि पड़ोस में रहता है। संजना ने बताया कि आरोपी आशीष उसे 1 साल से परेशान कर रहा था। वह लगातार उससे शादी करने का दबाव बना रहा था जब उसे शादी के लिए मना कर दिया तो वह धमकी देने लगा। आखिर वह बुधवार को घर में घुसा और केमिकल चेहरे पर फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक उसे 1 साल से परेशान कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक उसे 1 साल से परेशान कर रहा था।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान, सीओ रामचंद्र चौधरी जेएलएन हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की गई। एएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक और पीड़िता की सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। करीब 1 साल से वह पीड़िता को शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। प्रारंभिक जांच में ये भी सामने आया है कि बाथरूम साफ करने वाला केमिकल फेंका गया था, हालांकि पुलिस इसकी फोरेंसिक जांच करवा रही है।

Related Articles