[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Anju Returned India: अंजू बोलीं- पाकिस्तान भी इंडिया का पार्ट, गर्भवती होने को लेकर कही ये बात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरएक्सक्लूसिव रिपोर्टटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Anju Returned India: अंजू बोलीं- पाकिस्तान भी इंडिया का पार्ट, गर्भवती होने को लेकर कही ये बात

Anju Returned India: फेसबुक वाले प्रेमी के लिए भाग कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू अब भारत वापस लौट आई हैं। भारत आने को लेकर उनका कहना है, वह अपने बच्चों से मिलने के लिए आई हैं।

Anju Returned India: पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू की भारत लौट चुकी हैं। लेकिन आगे उनका क्या प्लान है, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। कहा जा रहा है कि अब फातिमा हो चुकीं अंजू भारत या पाकिस्तान नहीं, बल्कि दुबई में शिफ्ट होना चाहती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि नसरुल्लाह जल्द भारत आ सकते हैं।

बता दें कि बाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापसी के बाद अंजू से पुलिस ने काफी देर तक लंबी पूछताछ की थी। उसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गई थीं। हालांकि, तब उन्होंने मीडिया से बातचीन नहीं की थी। वहीं, एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि वह इस समय दिल्ली में हैं और पहले हरियाणा चली गई थीं।

बातचीत करते हुए अंजू ने खुलासा किया कि नसरुल्लाह भी भारत आने वाले हैं। नसरुल्लाह के साथ नहीं आने के सवाल पर अंजू ने कहा, साथ इसलिए नहीं आए कि पहले मेरा वेलकम तो देख लो, मैं कहां जाती कैसे रहती, दिक्कत हो जाती इसलिए। अंजू ने कहा, वह बच्चों के हितों को देखते हुए आगे फैसले लेंगी। पति अरविंद और बच्चों से भी बातचीत हो रही है।

पाकिस्तान को लेकर क्या बोलीं अंजू
पाकिस्तान में रहने के अनुभव को लेकर अंजू ने कहा, मेरा वहां बहुत अच्छा रहा। कोई ऐसी दिक्कत नहीं आई। जब से मैं गई हूं, मेरी इमेज बनी हुई है। जो सारी चीजें हम यहां से सुनते और देखते हैं, वहां ऐसा कुछ नहीं है। पाकिस्तान भी इंडिया का ही पार्ट है। वहां के लोग मुझे ठीक लगे, मैं जिससे मिली हूं, जहां-जहां घूमने गई, वहां मुझे अच्छा लगा।

दुबई में रहने को लेकर क्या बोलीं
भारत में पति अरविंद के साथ रिश्तों को लेकर उनका कहना है कि आगे की बातचीत से चीजें तय होंगी। जब पूछा गया कि वह भारत में रहना चाहती हैं या पाकिस्तान में, तो उन्होंने दुबई को अपनी ड्रीम कंट्री बताया। अंजू ने कहा, वह बच्चों को भी दुबई ले जाएंगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि बच्चे फैसला लेंगे कि वे दुबई में रहना चाहते हैं या भारत में रहना चाहते हैं। वहीं, बातचीत के दौरान जब अंजू से गर्भवती होने से जुड़ी चर्चाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने इस तरह की बातों को अफवाह करार दिया।

Related Articles