[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीन तस्कर पकड़े, एक किलो वजनी और 45 सेमी. लंबा हाथी दांत बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरएक्सक्लूसिव रिपोर्टटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राहक बनकर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीन तस्कर पकड़े, एक किलो वजनी और 45 सेमी. लंबा हाथी दांत बरामद

राजस्थान के अजमेर जिले में वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर हाथी दांत की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अजमेर : राजस्थान के अजमेर जिले में वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर हाथी दांत की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने किसी कमरुद्दीन से एक लाख रुपये में हाथी दांत खरीदने की बात कही है हालांकि आरोपी बार- बार बयान बदल रहे हैं। विभाग की टीम इसकी तस्दीक में जुटी है। आरोपियों को नसीराबाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel

डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना एसीएफ मुल्केश सालवान, अजमेर रेंजर बालूराम सारण, सहायक वनपाल महेंद्र, अलका चौधरी, गिरिराज मीणा, बच्छराज सिंह, वनरक्षक निम्बाराम गोदारा की टीम बनाई गई। ब्यूरो के सदस्य भी इसमें शामिल थे।

डीएफओ के मुताबिक नसीराबाद रेंज क्षेत्र में आने वाले तबीजी के पास आरोपी ने हाथी दांत का सौदा करने के लिए किसी व्यापारी को बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचा और टीम के सदस्यों ने ग्राहक बनकर कार्रवाई की।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel

एक लाख में खरीदा था हाथी दांत

डीएफओ के मुताबिक हटूंडी निवासी कादर, डूमाड़ा निवासी भंवरलाल गुर्जर और सीकर जिले के खंडेला निवासी महावीरप्रसाद मीणा के कब्जे से कार्रवाई के दौरान एक किलो वजनी और 45 सेमी. लंबा हाथी दांत बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अब तक कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने यह हाथी दांत किसी कमरूद्दीन नाम के व्यक्ति से एक लाख रुपए में खरीदा था। जिसे आगे बेचने के लिए एक व्यापारी से सौदा किया गया था लेकिन व्यापारी नहीं पहुंचा। आरोपियों ने व्यापारी का नाम अब तक नहीं बताया है। विभाग की टीम कमरूद्दीन और व्यापारी का पता लगाने में जुटी है।

Related Articles