[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘अरे बोलो ना, मर गए क्या’, नारे बंद होने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, वीडियो वायरल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़नागौरराजस्थानराज्य

‘अरे बोलो ना, मर गए क्या’, नारे बंद होने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, वीडियो वायरल

Hanuman Beniwal Angry Video Viral: चुनाव में महज एक सीट हासिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल अपने ही समर्थकों पर खीजते नजर आए।

Hanuman Beniwal Angry Video Viral: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। हालांकि आरएलपी नेता और पूर्व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने खींवसर से 2059 वोटों के करीबी अंतर से जीत हासिल की। इस चुनाव में महज एक सीट हासिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल अपने ही समर्थकों पर खीजते नजर आए। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे समर्थक को नारे लगाने के लिए डांटते नजर आ रहे हैं।

‘अरे बोलो ना, मर गए क्या’

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हनुमान बेनीवाल कुछ लोगों से मिलने के बाद जैसे ही आगे बढ़ते हैं, उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगने लगते हैं। हालांकि थोड़ी ही देर बाद नारे बंद हो जाते हैं। इस पर वे भड़कते हुए कहते हैं- ‘अरे बोलो ना, मर गए क्या’…इसके बाद समर्थक एक बार फिर ‘हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर देते हैं। बेनीवाल का ये वीडियो सुर्खियां बन गया है।

दूसरों का गेम बिगाड़ा

बता दें कि आरएलपी ने इस चुनाव में कई प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सभी को हार मिली। हालांकि उनकी पार्टी को 2.39 प्रतिशत वोट मिले। यानी आरएलपी नेता नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने दूसरों का गेम बिगाड़ दिया। पिछले विधानसभा चुनावों में आरएलपी ने खींवसर के अलावा नागौर की मेड़ता और जोधपुर की भोपालगढ़ सीट पर जीत हासिल की थी।

बेनीवाल ने यूपी के दलित नेता चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से गठबंधन भी किया, लेकिन यह उनके काम नहीं आया। 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आरएलपी एनडीए के साथ थी। हालांकि अग्निवीर और किसानों के मुद्दे पर वह अलग हो गए थे। बेनीवाल जाट समुदाय के बड़े नेता रहे हैं।

Related Articles