[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी बोले-गहलोत-पायलट के झगड़े से हारी कांग्रेस:कहा- जिस ओएसडी को गहलोत ने नाली से चंदन बनाया वो ही बुराई कर रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी बोले-गहलोत-पायलट के झगड़े से हारी कांग्रेस:कहा- जिस ओएसडी को गहलोत ने नाली से चंदन बनाया वो ही बुराई कर रहा

कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी बोले-गहलोत-पायलट के झगड़े से हारी कांग्रेस:कहा- जिस ओएसडी को गहलोत ने नाली से चंदन बनाया वो ही बुराई कर रहा

जयपुर : कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश चौधरी ने सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चारों तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने सही फीडबैक नहीं पहुंचने दिया। मैंने सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा का बयान देखा। जिस व्यक्ति को चीफ मिनिस्टर ने नाली से चंदन बनाकर माथे पर लगा दिया वह व्यक्ति आज गहलोत की बुराई कर रहा है। अगर गहलोत नहीं होते तो कांग्रेस में उनका नाम लेने वाला नहीं था। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत कांग्रेस में एक्शन लेकर महत्व ही नहीं देना चाहिए। सुरेश चौधरी जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

सुरेश चौधरी ने जाट विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग करते हुए कहा- कांग्रेस में 25 फीसदी विधायक जाट जीतकर आए हैं, जाट बाहुल्य इलाकों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है, बाकी इलाकों में कांग्रेस हारी है। जब जाट बाहुल्य इलाकों में कांग्रेस जीती है तो नेता प्रतिपक्ष उसी समाज से होना चाहिए। विधानसभा चुनावों के रिजल्ट देख लीजिए, मेवाड़, मारवाड़, हाड़ौती साफ हो गए।

गहलोत-पायलट की लड़ाई से हारी कांग्रेस, राजस्थान चारागाह नहीं है

सुरेश चौधरी ने कहा- जिन लोगों ने सरकार बचाने का काम किया उनका टिकट काट दिया। काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं। एक नेता ने जिद कर ली कि उसकिे समर्थकों को ही टिकट मिले। राजस्थान कोई चारागाह नहीं है। यूपी, हरियाणा से आकर कोई बंजर भूमि को सींच लेगा यह नहीं चलेगा। राजस्थान की जनता समझ चुकी है। पांच साल गहलोत पायलट में झगड़ा रहा,पूरा राजस्थान का कार्यकर्ता समझ नहीं पाया कि हम क्या करें, किसके पास जाएं? इधर खड़े हैं तो मुश्किल, उधर खड़े हैं तो मुश्किल । इस झगड़े का परिणाम आधार के रूप में देखना पड़ा।

Related Articles