[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार रिपीट करने में हम कामयाब नहीं हुए: पायलट:कहा- इस पर चिंतन करना पड़ेगा, कारणों का भी विश्लेषण होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

सरकार रिपीट करने में हम कामयाब नहीं हुए: पायलट:कहा- इस पर चिंतन करना पड़ेगा, कारणों का भी विश्लेषण होगा

सरकार रिपीट करने में हम कामयाब नहीं हुए: पायलट:कहा- इस पर चिंतन करना पड़ेगा, कारणों का भी विश्लेषण होगा

टोंक : पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार बनने की परम्परा तोड़ने की उम्मीद लेकर हमने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमे सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस पर चिंतन करना पड़ेगा, क्या कारण रहे, जिससे हम सरकार नहीं बना पाए। कारणों का विश्लेषण भी होगा।

टोंक विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीते पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। पायलट ने भी कार्यकर्ताओं को जीत समर्पित करते हुए धन्यवाद दिया और 5 साल पहले शुरू किए विकास कार्यों को बिना रोक-टोक चालू रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में परम्परा तोड़ने में हम कामयाब नहीं हो सके। एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार बनने की परम्परा तोड़ने की उम्मीद लेकर हमने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमे सफल नहीं हुए।

पायलट ने कांग्रेस की हार को चिंता का विषय बताया और कहा कि हर बार हम सरकार बनाने के बाद रिपीट नहीं कर पाते हैं। इस बार भी वही हुआ। इस बात का खेद है। पायलट ने कहा कि इस पर चिंतन करना पड़ेगा, क्या कारण रहे, जिससे हम सरकार नहीं बना पाए। कारणों का विश्लेषण भी होगा। उन्होंने कहा कि टोंक के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles