[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एग्जिट पोल में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं:आक्या भाजपा के संपर्क में, रविंद्र भाटी बोले- जो शिव का ध्यान रखे, उसके साथ..


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एग्जिट पोल में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं:आक्या भाजपा के संपर्क में, रविंद्र भाटी बोले- जो शिव का ध्यान रखे, उसके साथ..

एग्जिट पोल में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं:आक्या भाजपा के संपर्क में, रविंद्र भाटी बोले- जो शिव का ध्यान रखे, उसके साथ..

एग्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत नहीं दिखा। कुछ ने भाजपा तो कुछ ने कांग्रेस को जादुई आंकड़े के करीब बताया। ऐसे में निर्दलीय व बागियों का महत्व बढ़ गया है। थर्ड फ्रंट में आरएलपी, बसपा, भारतीय आदिवासी पार्टी और माकपा का संयुक्त दावा राजस्थान में 12 से 17 सीटें जीतने का दावा है। इनके अलावा करीब 10 निर्दलीय भी जीत पक्की मान रहे हैं।

झंवर ने कहा- सीएम का चेहरा देखकर समर्थन करेंगे

  • छबड़ा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा से किसी ने संपर्क नहीं किया। बोले- अभी निर्णय नहीं किया, किसके साथ जाएंगे।
  • चित्तौड़गढ़ में भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह आक्या भाजपा के संपर्क में हैं।
  • वल्लभनगर से जनता सेना की प्रत्याशी दीपेंद्र कंवर भींडर ने कहा कि हम इंतजार करेंगे, कार्यकर्ता जो तय करेंगे, वह करेंगे। दोनों पार्टियों ने हमसे संपर्क किया है।
  • शिव से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि अभी तक किसी ने सम्पर्क नहीं किया है। जो शिव की जनता का ध्यान रखेंगे, उनका ध्यान रखा जाएगा।
  • नोखा से निर्दलीय कन्हैया लाल झंवर ने साफ तौर पर कहा कि अगर वे चुनाव जीते तो मुख्यमंत्री का चेहरा देखकर समर्थन करेंगे। किसी एक पार्टी को नहीं।
  • शाहपुरा से निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने बताया कि उनसे अब तक किसी पार्टी ने संपर्क नहीं किया है। कुछ तय भी नहीं किया।
  • भीलवाड़ा से भाजपा के बागी प्रत्याशी अशोक कोठारी ने बताया कि जीतने पर विचारधारा के साथ ही जाएंगे।
  • मसूदा से कांग्रेस से बागी वाजिद चीता ने कहा कि सीएमओ से फोन आया था, मिलने के लिए बुलाया गया है।

कहां से कौन बागी, कितना भारी, कौन सीधी टक्कर में और कौन त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा

  • डीडवाना: बीजेपी के बागी यूनुस खान भी मजबूत स्थिति में है। कांग्रेस के चेतन डूडी से कड़ा मुकाबला।
  • सवाई माधोपुर: बीजेपी की बागी आशा मीणा कड़े मुकाबले में है।
  • झोटवाड़ा: बीजेपी के बागी आशु सिंह सुरपुरा त्रिकोणीय मुकाबले में।
  • बानसूर : बीजेपी के बागी रोहिताश्व शर्मा दे रहे कड़ी टक्कर।
  • बूंदी: बीजेपी के बागी रूपेश शर्मा त्रिकोणीय मुकाबले में।
  • डग (झालावाड़) : बीजेपी के बागी रामचंद्र सुनारीवाल त्रिकोणीय मुकाबले में।
  • शाहपुरा (जयपुर): कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल दे रहे कड़ी टक्कर। यहां कांग्रेस के मनीष यादव से कड़ा मुकाबला।
  • नागौर: कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान गणित बिगाड़ सकते हैं।
  • बसेड़ी: कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा भी नतीजे को बदलने की स्थिति में।
  • लूणकरणसर: कांग्रेस बागी वीरेन्द्र बेनीवाल।
  • पुष्कर: कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती।
  • विराट नगर: कांग्रेस बागी रामचंद्र सराधना।
  • किशनगढ़: निर्दलीय सुरेश टांक। यहां बीजेपी के भागीरथ चौधरी और सुरेश टांक में कड़ी टक्कर है।
  • बाड़मेर: प्रियंका चौधरी मजबूत स्थिति में।
  • बहरोड़: बलजीत यादव टक्कर दे रहे हैं।
  • सीकर: बीजेपी के बागी ताराचंद धायल।
  • रामगढ़: बीजेपी बागी सुखवंत सिंह भी।
  • बयाना: भाजपा की रितु बानावत।
  • झुंझुनूं: भी बीजेपी के बागी राजेंद्र भाम्बू भी दोनों पार्टियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।

Related Articles