[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खड़ी कार के चारों टायर चोरी:रिम भी ले गए, मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खड़ी कार के चारों टायर चोरी:रिम भी ले गए, मामला दर्ज

खड़ी कार के चारों टायर चोरी:रिम भी ले गए, मामला दर्ज

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चोर खड़ी कार के चारों टायर निकालकर ले गए। टायर के साथ रिम भी ले गए। मामला झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा देरवाला रोड़ का है।

इस संबंध में झुंझुनूं के सुलताना थाना क्षेत्र के महरमपुर निवासी लक्ष्मीकांत पुत्र मोहनलाल ने अज्ञात के खिलाफ सदर थाना झुंझुनूं में मामला दर्ज करवाया है।

जिसमें बताया कि 27 अगस्त दोपहर को वारिसपुरा- देरवाला रोड़ पर उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। गाड़ी चलने की हालत में नहीं होने के कारण कार को वहीं पर छोड़ दी थी।

दूसरे दिन वापस जाकर देखा तो कार के चारों टायर गायब थे, रिम भी गायब थी। आसपास के लोगों से पुछताछ की लेकिन कुछ नहींं पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई आशुतोष कर रहे है।

Related Articles