कलक्टर ने शर्ट पर लिखवाया : …100 प्रतिशत मतदान करना है
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण... जलूल-जलूल पधारना

झुंझुनूं. जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई अनूठे तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिला निवार्चन अधिकारी एवं जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल इन दिनों जो शर्ट पहन रहे हैं, उस पर भी मो टे-मोटे अक्षरों में लिखवाया गया है कि झुंझुनूं ने ठाना है…100 प्रतिशत मतदान करना है। ठीक ऐसा ही शर्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारीलाल शर्मा व अन्य अधिकारी पहने नजर आ रहे हैं। जिला कलक्टर व अधिकारी ऐसे ही शर्ट पहनकर इन दिनों फिल्ड विजिट कर रहे हैं और ऑफिस का कामकाज संभाल रहे हैं।

” गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने जो शर्ट पहन रखी थी, उस पर मतदाता जागरूकता के संबंध में स्लोगन लगा था, जिस पर लिखा था ‘‘ झुंझुनू ने ठाना है, 100 प्रतिशत मतदान करना है। ‘‘
स्काउट-गाइड बांटेंगे पीले चावल
लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्काउट गाइड की ओर से जिलेभर में मतदाताओं को पीले चावल बांटे जाएंगे। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट-गाइड की ओर से पीले चावल बांटने का अभियान 16 नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्काउट-गाइड की टीमें बना ली गई हैं। 16 नवंबर से मतदान के पहले दिन तक हर गांव-ढाणी, शहर व कस्बों में मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान करने का न्यौता दिया जाएगा।
यह किसी की शादी का कार्ड नहीं बल्कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोकतंत्र के उत्सव में मतदान की अपील के लिए छपवाए गए आमंत्रण पत्र हैं, जो क्षेत्र के मतदाताओं को भेजे जा रहे हैं। आमंत्रण पत्र को बाकायदा एक शादी के कार्ड की तरह की छपवाया गया है। आमंत्रण पत्र में सबसे पहले श्लोक के रूप में भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 नवंबर को भूल न जाना वोड डालने आने को… लिखा गया है। इसके बाद कार्यक्रम की जानकारी में तारीख 25 नवंबर शनिवार, समय : सुबह 7 से शाम 6 बजे तक और कार्यक्रम स्थल : आपका मतदान केंद्र बताया गया है।
अंत में बाल मनुहार
आमंत्रण पत्र में बाल मनुहार भी की गई है। इसमें बालक वोटवीर ने मतदान की मनुहार की है कि हमारे विधानसभा चुनाव में मतदान करने जरूर-जरूर पधारना।
यह होंगे स्वागतकर्ता व दर्शनाभिलाषी
बूथ पर मतदाताओं का स्वागत बूथ लेवल अधिकारी करेंगे। वहीं दर्शनाभिलाषी में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य लिखा गया है।