[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामपुर में घंटेभर जमकर हुई बारिश, उमस से मिली राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लामपुर में घंटेभर जमकर हुई बारिश, उमस से मिली राहत

पुराना पोस्ट ऑफिस पर 2 से 3 फीट पानी भरने से घंटे भर मुख्य रास्ता रहा अवरुद्ध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल 

इस्लामपुर : क्षेत्र में मौसम में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार सुबह अच्छी धूप निकली जिससे तेज उमस रही। तेज उमस ने आमजन को पसीना-पसीना कर दिया। दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया ओर आसमान में काली घटाएं छा गई। देखते ही देखते लगभग घंटेभर जमकर बारिश हुई। तेज बारिश से पुराना पोस्ट ऑफिस पर 2 से 3 फीट पानी भर गया। बस स्टेंड पर बने मकानों ओर दुकानों में भी पानी भर गया जिसे मकान मालिक ओर दुकानदार निकलते नजर आए। लोगों ने काफी मशक्कत से पानी को घरों से बाहर निकाला।

मुख्य रास्ते में पानी भरने से वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को रास्ता बदल कर जाना पड़ा। लगभग घंटेभर मुख्य रास्ता अवरुद्ध रहा। पुराना पोस्ट ऑफिस पर बने नाले की चौड़ाई कम होने से हर बार बारिश में यहां पर दो से तीन फीट पानी भर जाता है जिससे आवागमन बाधित रहने के साथ ही वाहन चालकों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुराना पोस्ट ऑफिस पर बारिश का पानी जमा होने की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। छोटे-छोटे बच्चों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। बारिश के पश्चात कुछ समय के लिए अच्छी धूप खिली मगर आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया। देर शाम को वापस बूंदाबांदी शुरू हो गई। कस्बे में जोरदार बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत महसूस हुई।

Related Articles