[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उपजिला अस्पताल में गंदगी और दुर्दशा : मरीज बेहाल, सांस लेना तक हुआ मुश्किल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

उपजिला अस्पताल में गंदगी और दुर्दशा : मरीज बेहाल, सांस लेना तक हुआ मुश्किल

उपजिला अस्पताल में गंदगी और दुर्दशा : मरीज बेहाल, सांस लेना तक हुआ मुश्किल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : उपजिला अस्पताल सरदारशहर इन दिनों बदइंतजामी और गंदगी का अड्डा बन चुका है। अस्पताल के बाहर बनाए गए सार्वजनिक शौचालय रखरखाव और नियमित सफाई के अभाव में बदहाली की कगार पर हैं। हालात ऐसे हैं कि मरीजों और उनके परिजनों के लिए सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

अस्पताल के बाहर करीब 200 मीटर तक बने गड्ढों और कीचड़ से एंबुलेंस तक झटके खाकर गुजरती हैं। गंभीर मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। वहीं, शौचालय से उठती दुर्गंध और गंदगी ने मरीजों की परेशानी दोगुनी कर दी है। महिलाएं तो शौचालय सुविधा के अभाव में खास तौर पर परेशान हैं।

इलाज कराने आए मरीज के परिजन जावेद ने कहा – “या तो प्रशासन इसकी नियमित सफाई करवाए, अन्यथा मुझे जिम्मेदारी सौंप दे, मैं अपने खर्चे पर इसे सुचारू रूप से चलवाऊंगा।”

ग्रामीणों ने शौचालय की सफाई, रखरखाव और पानी की व्यवस्था की सख्त मांग की है। अस्पताल गेट पर जमा गंदे पानी और कीचड़ से मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।

  • अस्पताल प्रभारी चन्द्रभान जांगीड़ ने बताया कि शौचालय नगरपरिषद ने बनाए हैं और सफाई के लिए परिषद को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।
  • वहीं, नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी का कहना है कि परिषद ने तो शौचालय बना दिए हैं, उनकी सफाई की जिम्मेदारी अस्पताल की है।

अब सवाल यह है कि मरीजों की जान और सेहत से जुड़ा यह मुद्दा आखिर कब सुलझेगा?

Related Articles