शिव कॉलोनी में जलभराव से राहत के लिए नगर परिषद सीकर सक्रिय
तेज़ बरसात के बाद तीन पंपिंग स्टेशन किए गए तैयार

सीकर : नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि तेज बरसात के बाद शिव कॉलोनी सहित निचले इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई। फतेहपुर रोड, नवलगढ़ रोड और आसपास के बाजार का लगभग 30 प्रतिशत बरसाती पानी शिव कॉलोनी में भर जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जलभराव की इस चुनौती से निपटने के लिए नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पंपिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इनमें 80 एचपी, 100 एचपी और 60 एचपी क्षमता वाले पंप लगाए गए हैं, जिनकी मदद से कॉलोनी में जमा पानी को पंप आउट कर बाहर की ओर भेजा जा रहा है।
बरसात के दौरान हालात बिगड़ने पर नगर परिषद ने ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनें लगाकर रास्तों को दुरुस्त किया तथा मिट्टी का भराव कर सड़कों को समतल किया। साथ ही, नालों की सफाई का कार्य भी लगातार जारी है।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा और उनकी टीम लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं। जहां मिट्टी का कटाव हुआ है, वहां ट्रॉलियों के जरिए मिट्टी डालकर भराव किया जा रहा है, वहीं ज्यादा पानी भरे इलाकों में पंपों से पानी बाहर निकाला जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि उनका लक्ष्य शिव कॉलोनी के घरों में पानी घुसने से रोकना है। अधिकारियों को उम्मीद है कि लगातार प्रयासों से जल्द ही लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी।