खेतड़ी में बसपा का विधिक सलाहकार प्रकोष्ठ का हुआ गठन।
बसपा विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया के समर्थन में वकील करेंगे डोर टू डोर प्रचार

खेतड़ी : बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मनोज घुमारिया के समर्थन में करीब दो दर्जनों वकीलों ने समर्थन देकर चुनाव प्रचार में एकजुट होकर डोर टू डोर संपर्क करने का ऐलान किया है गुरुवार को खेतड़ी के बसपा कार्यालय में दर्जनों वकीलो ने पहुंचकर समर्थन किया इस मौके पर बसपा के खेतड़ी विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया के इलेक्शन एजेंट एडवोकेट हरेश पंवार के निर्देशन में सर्वसम्मति से अधिवक्ता सलाहकार प्रकोष्ठ का गठन हुआ। एडवोकेट कृष्णा कुमावत, सुरेश कुमार सैनी, बजरंग लाल शर्मा, विक्रम सिंह निर्वाण, मनोज सैनी, विजेंद्र सिंह मेघवाल, सुनील राजोरिया, सुभाष बबेरवाल, मानसिंह मान, मोहम्मद फारूक, मनोज कुमावत, रोशन लाल सैनी, रामनिवास मीणा, रेणु प्रजापत व नंदकिशोर बबेरवाल इत्यादि का पैनल नियुक्त किया गया है।
अधिवक्ताओं ने बसपा विधायक प्रत्याशी मनोज घुमारिया के समर्थन एकजूट होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का सही मायने में व्याख्यात्मक चुनाव खेतड़ी में देखने के लिए मिले इस बात के लिए निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अधिवक्ता प्रतिदिन ड्रेस कोड में चुनाव प्रचार करेंगे अधिवक्ताओं ने कहा कि बिना किसी संवैधानिक पद के मनोज घुमारिया ने अनेको समाज सेवा के कार्य किए जिसमें अभिभाषा संघ खेतड़ी में लाखों रुपए के विकास कार्य करवा चुके हैं। गरीबों को न्याय और शिक्षा संस्कार और अधिकार दिलाने वाले अनेकों सामाजिक सरोकारों से प्रभावित होकर खेतड़ी के विकास के सारथी के चुनाव कमान संभालने के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे बढ़कर आए हैं। पैनल के अधिवक्ताओं ने मतदाताओं से अपील की है।
निर्भीक होकर मनोज घुमरिया के समर्थन में अपने मतदान का प्रयोग करें। वकीलों ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर मॉनिटरिंग कर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए घर-घर जाएंगे वकीलों ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के जनक बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की विचारधारा के मुताबिक सही मायने में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी स्वाभिमान के साथ मतदान करने का हक मिले इस बात की पुरजोर पर भी करेंगे।