ताम्र कर्मियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार विवेक कटारिया ने उपस्थित कामगारों को मतदान की शपथ दिलवाई ।

खेतड़ी : विधान सभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को कोलिहान कॉपर खदान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि औधौगिक प्रतिष्ठानों में कामगारों से संवाद के तहत हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी की कोलिहान माइन्स के कामगारों से मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद व प्रश्नोतरी की गई तथा निर्वाचन विभाग के एप्स की जानकारी दी गई ।
इस मौके पर सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार विवेक कटारिया ने उपस्थित कामगारों को मतदान की शपथ दिलवाई । इस मौके पर नायब तहसीलदार पदम सिंह, उप महाप्रबंधक (माईन्स) यूबी भट्ट, सहायक महाप्रबंधक के शर्मा, मुख्य प्रबंधक अरुणव भण्डारी,मुख्य प्रबंधक हरिचरण, सुरक्षा प्रबंधक करण सिंह गहलोत, निरंजन साहू सहित दर्जनों कामगार मौके थे।