[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया:चालक हुआ गंभीर घायल, बजरी खाली कर रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया:चालक हुआ गंभीर घायल, बजरी खाली कर रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

खेतड़ी में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया:चालक हुआ गंभीर घायल, बजरी खाली कर रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

खेतड़ी : खेतड़ी के निजामपुर मोड़ सर्किल पर शुक्रवार को बजरी खाली कर रहे ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि नोहर निवासी संदीप कुमार खेतड़ी के खनन क्षेत्र से डस्ट लेकर नोहर जा रहा था। इस दौरान जब वह निजामपुर मोड सर्किल पर पहुंचा तो एक ट्रैक्टर सड़क किनारे बजरी खाली कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने अचानक सड़क पर ट्रैक्टर ले आने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान चालक संदीप कुमार घायल हो गया।

हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर ट्रक चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा ट्रक की टक्कर से हादसा होने के कारण वाहनों से सिंघाना -खेतड़ी सड़क जाम हो गई। जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान ग्रामीणों की सहायता से वाहनों को निकाल कर सड़क मार्ग को चालू करवाया।

घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। दो दिन पहले भी एक ट्रक अनियंत्रित होकर कॉस्मेटिक की दुकान में घुस गया था। इस दौरान एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा दुकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया था। हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रक को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई है,जिसकी मदद से चौकी में ले जाया जाएगा।

एएसआई ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles