[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधानसभा चुनाव 2023:पिलानी से भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया और निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने नामांकन दाखिल किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

विधानसभा चुनाव 2023:पिलानी से भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया और निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने नामांकन दाखिल किए

विधानसभा चुनाव 2023:पिलानी से भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया और निर्दलीय कैलाश मेघवाल ने नामांकन दाखिल किए

पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र से आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से राजेश दहिया ने रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता को अपना नामांकन दिया। उधर, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन से पहले दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया और रैली के साथ नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे।

कबीर टीला में हुई भाजपा की सभा

भारतीय जनता पार्टी की नामांकन के लिए सभा चिड़ावा के बागर स्थित कबीर टीला में आयोजित की गई। सभा में पार्टी प्रत्याशी राजेश दहिया ने क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष की बात कही।

सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जयसिंह माठ, बाबूलाल वर्मा, महेन्द्र यादव, मुकेश खण्डेलवाल, विरेंद्र गोदारा, सुभाष पूनिया, अशोक महरानिया बंटी, मुकेश जलिन्द्रा, विशम्भर पूनिया मौजूद थे।

पंडित जी के मंदिर के पास हुई कैलाश मेघवाल की सभा

भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने भी सभा कर रैली निकाली और नामांकन भरने पहुंचे। पंडित गणेश नारायण मंदिर के पास आयोजित सभा में कैलाश मेघवाल ने समर्थकों के लिए हमेशा संघर्ष करने की बात कही। पूर्व केबिनेट मंत्री सुंदरलाल ने भी सभा को संबोधित किया।

सभा में पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्रा, सुभाष शर्मा,कृष्ण कुमार बाछूका, इन्द्र कुमार सुरजगढिया, असलम लीलगर, रामवतार कुल्हरी, कुलदीप कुल्हरी, राजेश वैद, भवानी सिंह, जगदीश प्रसाद उपस्थित थे।

Related Articles