बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम बोलीं- हमें गोली चलानी भी आती है:मंदिर में सभा के दौरान कहा- किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी
बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम बोलीं- हमें गोली चलानी भी आती है:मंदिर में सभा के दौरान कहा- किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी

भरतपुर : भाजपा की प्रत्याशी नौक्षम चौधरी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कह रही है- किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी और हमें गोली भी चलानी आती है।
दरअसल, गुरुवार को भाजपा की ओर से आई तीसरी लिस्ट में पार्टी ने नौक्षम चौधरी को भरतपुर के डीग जिले की कामां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। ये वीडियो 3 नवंबर शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे कामा विधानसभा ोत्र में स्थित विमल कुंड के गुर्जर आश्रम का है।
हालांकि ये वीडियो सामने आने के बाद नौक्षम चौधरी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि उनका ये वीडियो कट कर इसे शेयर किया जा रहा है, जबकि उन्होंने इस संबंध में ऐसा कुछ नहीं बोला था।

29 सेकेंड के वीडियो में ये बोल रही हैं नौक्षम चौधरी
ये वीडियो 29 सेकेंड का है। इसमें वे विमल कुंड स्थित गुर्जर आश्रम में ये बोलती हुई नजर आ रही हैं- किसी ने ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी। ऐलान कर रही हूं.. हमें गोली भी चलानी आती है। हमें सारे काम आते हैं। जूते का जूते से इलेक्शन लड़ना आता है। इसका मैं यह मंदिर से ऐलान करती हूं।
इधर, ये वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा- मेरे बयान को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। मैंने कहा था- कामां विधानसभा में पिछले 5 साल से जंगल राज, तानाशाही चल रही है। खनन माफिया वहां काम कर रहे हैं। मेरा बयान था कि जो सताए हुए लोग हैं। जिन पर अत्याचार हुए हैं। हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जिस तरह आमजन को परेशान किया जा रहा है वह हम नहीं होने देंगे। इसके साथ वे ये भी दावा कर रही है कि जिन लोगों ने इसे गलत तरीके से प्रसारित किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

कौन है नौक्षम चौधरी का
बीजेपी ने विधानसभा 2023 के चुनावों में नौक्षम चौधरी को अपना प्रत्याशी चुना है। वह हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं। नौक्षम चौधरी चौधरी ट्रिपल MA की हुई है। इसके अलावा उन्होंने लंदन से मास कम्युनिकेशन भी किया है।
बताया जा रहा है कि लंदन में पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती किसी बड़े नेता की बेटी से हुई थी और इसी के चलते वे सात साल पहले बीजेपी से जुड़ गई थीं। 2019 में बीजेपी ने नौक्षम चौधरी चौधरी को पुन्हाना (हरियाणा) से टिकट दिया और वह कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनाव हार गईं। कामां मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है और ऐसे में पार्टी ने उन्हें इस सीट से उतारा है।