Rajasthan Election: वसुंधरा राजे ने कर दिया सरेंडर? राजनीति से रिटायर होने के बयान से मिल रहा बड़ा संकेत
बीते दिन शुक्रवार को वसुंधरा राजे अपने निर्वाचन क्षेत्र झालरापाटन में थीं। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राजनीति से रिटायर होने की इच्छा जाहिर कर दी।

Vasundhara Raje News: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी में चुनाव का चेहरा बनने की होड़ नजर आ रही है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिटायर होने की इच्छा जाहिर कर दी है।
हालांकि, जिस संदर्भ में उन्होंने रिटायर होने की बात कही वह उनके बेटे के लोकसभा क्षेत्र बारां-झालवाड़ से संबंधित ही ज्यादा लगा।लेकिन फिर भी चुनाव के इस मौके पर उनके बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल तो मचा ही दी।
दरअसल, शुक्रवार को झालावाड़ में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे लग रहा है अब मैं रिटायर हो सकती हूं। मेरे बेटे सांसद साहब को सुनकर मुझे लगा कि आप लोगों ने उन्हें अच्छी तरह से सिखाकर, कुछ प्यार से कुछ आंख दिखाकर उसे ऐसे रास्ते पर लगा दिया है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि यह झालवाड़ है और जो काम इस टीम ने किया है, मिलकर जिस काम के लिए प्रोत्साहन दिया है। मुझे विश्वास है कि मुझे उन पर निगाह रखने की कोई जरूरत नहीं है। वो सब ऐसे लोग हैं, चाहे जिलाध्यक्ष हों, चाहें दूसरे कार्यकर्ता। ये सब ऐसी पॉजिशन में आ गए हैं कि पीछे पड़ने की जरूरत नहीं है, वे आप लोगों के काम वैसे ही करेंगे।