[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल में अनैतिक कार्य करने पर संचालक समेत 4 गिरफ्तार, छह युवतियां भी मिली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiझुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

होटल में अनैतिक कार्य करने पर संचालक समेत 4 गिरफ्तार, छह युवतियां भी मिली

होटल में अनैतिक कार्य करने पर संचालक समेत 4 गिरफ्तार, छह युवतियां भी मिली

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ के झुंझुनूं बाइपास स्थित होटल फौजी फ्रेंड्स में शिकायतों के बाद पुलिस ने रेड मारकर अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ सरदारमल ने टीम के साथ मंगलवार देर शाम को कार्रवाई की।

एसएचओ ने बताया बाइपास पर बलरिया के निकट होटल फौजी फ्रैड्स में अनैतिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल की जांच की। वहां कई युवक-युवतियां संदिग्ध व आपत्तिजनक स्थिति में मिले। होटल के रजिस्टर में किसी तरह की प्रविष्टि व पहचान अंकित नहीं थी। जिसके बाद पुलिस ने होटल संचालक जेजूसर निवासी संदीप कटारिया को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा होटल में मौजूद सीकर के मौहल्ला व्यापारियान फतेहपुर रोड निवासी ओसामा कुरेशी, धींवा की ढाणी तन टोडपुरा गोठड़ा निवासी पवन कुमार जाट व रामपुरा मलसीसर के युवराज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 6 युवतियों को परिजनों को सूचित कर सुपुर्द कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि होटल पर संदिग्ध गतिविधियों के मामले में पुलिस को इससे पूर्व में भी शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Related Articles