शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग:भाई-बहन बाल-बाल बचे,कार से कूदकर जान बचाई
शॉर्ट सर्किट से कार में लगी आग:भाई-बहन बाल-बाल बचे,कार से कूदकर जान बचाई
झुंझुनूं : झुंझुनूं में कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान गाड़ी में बैठे भाई-बहन बाल बाल बच गए। जब गाड़ी में आग लगी तो दोनों गाड़ी कें अंदर ही थे। पास से गुजर रहे लोगों ने बताया तो दोनों ने आनन-फानन में गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना बुधवार दोपहर 12ः30 के आस-पास की है। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटें देख कोर्ट परिसर के आस पास अफरा तफरी मच गई। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन, जब तक दमकल पहुंची कार आधी से ज्यादा जल चुकी थी।
सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के किढ़वाना निवासी आशीष ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किसी मामले में एसपी से मिलने झुंझुनूं आए थे। कोर्ट परिसर के बाहर पार्किंग स्थल के पास गाड़ी खड़ी की थी। मैं और मेरी बहन प्रियंका गाड़ी में बैठे थे, जबकि मेरी मां और बड़ा भाई एसपी कार्यालय गए हुए थे। इस दौरान पास से गुजरे कुछ लोगों ने बताया कि गाड़ी के आगे के हिस्से में आग की लपटें उठ रही है और जल्दी से बाहर निकलकर जान बचाई। इस हादसे में गाड़ी में बैठे आशीष के आग से सिर के बाल व पेर जल गए।
सूचना के बाद नही पहुंची
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना कर दी थी। लेकिन कई देर तक दमकल मौके नही पहुंची। जब दमकल पहुंची तब कार आधी से ज्यादा जल चुकी थी। जबकि दूरी 100 मीटर की भी नही थी। अगर समय पर दमकल पहुंच जाती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। जहां आग लगी वहा और भी गाड़ियां खड़ी थी।