[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाकाबंदी के दौरान 93 हजार जब्त किए:सीट के नीचे थेली में छुपा रखे थे रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

नाकाबंदी के दौरान 93 हजार जब्त किए:सीट के नीचे थेली में छुपा रखे थे रुपए

नाकाबंदी के दौरान 93 हजार जब्त किए:सीट के नीचे थेली में छुपा रखे थे रुपए

बिसाऊ : बिसाऊ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से 93 हजार रूपए जब्त किए है। कार्रवाई थाना क्षेत्र के गांगियासर तिराहा पर की गई है। पैसे सीट के नीचे थैली में छिपाए हुए थे। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए गांगियासर तिराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी।

इस दौरान झुंझुनूं की तरफ से आ रही एक सफेद कलर टाटा योड़ा गाड़ी को रूकवाकर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम प्रभूसिंह निवासी रतनसरा चूरू तथा पास में बैठे दो व्यक्तियों ने अपना नाम असलम व शरीफ निवासी झुंझुनूं होना बताया। उसके बाद गाड़ी की तलाशी ली तो सीट के नीचे थैली मिली।

जिसको खोलकर चेक किया तो 200 रूपए के 39, 100 के 83 तथा 50 के 14 नोट मिले। गिनती करने पर 93 हजार 800 रूपए हुए। पैसों के बारे में पूछताछ की तीनों ही हकलाने लगे, संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर ली।

Related Articles