हिस्ट्रीशीटर आकाश दोबड़ा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार:अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने पीपली से दबोचा
हिस्ट्रीशीटर आकाश दोबड़ा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार:अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने पीपली से दबोचा

पिलानी : हिस्ट्रीशीटर आकाश दोबड़ा गैंग के गुर्गे को पिलानी पुलिस ने पीपली गांव से गिरफ्तार किया है। बदमाश से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है।
सीआई नारायण सिंह ने बताया कि बताया कि हथियार लेकर पीपली में सरकारी स्कूल के पास एक युवक के खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली, जिसके पेंट की पॉकेट मे एक पिस्टल व एक कारतूस पाया गया। हथियार जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अभिषेक उर्फ़ बिट्टू पुत्र मुरारीलाल धानक निवासी दोबड़ा बताया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर आकाश दोबड़ा की गैंग में काम करता है।
पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि बरामद हथियार तथा किस उद्देश्य से वह पीपली आया था, इसका पता लगाया जा सके।