[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्कूली छात्रों से लूट करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार:चेन गुम होने की बहाने छात्रों की जेब चेक करके छीने रुपए, रानी रोड क्षेत्र की घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्कूली छात्रों से लूट करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार:चेन गुम होने की बहाने छात्रों की जेब चेक करके छीने रुपए, रानी रोड क्षेत्र की घटना

स्कूली छात्रों से लूट करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार:चेन गुम होने की बहाने छात्रों की जेब चेक करके छीने रुपए, रानी रोड क्षेत्र की घटना

उदयपुर : उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने स्कूली छात्रों के साथ लूट करने वाले 2 शातिर ​बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी किशन वैष्णव पिता हगामीदास वैष्णव निवासी बेदला और पंकज नगारची पिता दिलीप कुमार नगारची निवासी छोटा बेदला को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटी हुई राशि बरामद की गई। साथ ही एक बाइक जब्त की गई है।

आरोपी किशन के खिलाफ थाना सुखेर में हत्या के प्रयास का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। वहीं आरोपी पंकज नगारची के खिलाफ भी अंबामाता थाने में मारपीट व अवैध आर्म्स के कुल 2 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी चिराग सेठ पुत्र पारस सेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह गुरुगोविंद सिंह सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है।

रोजाना की तरह दोपहर 1 बजे वह और उसका दोस्त देवेन्द्र सिंह दोनों स्कूटी से घर जा रहे थे। रानी रोड होते हुए मस्तानबाबाल गली से गुजरते वक्त उन्हें बाइक सवार 2 लड़कों ने रोका। इसमें से एक लड़के ने कहा कि उनकी सोने की चेन गुम गई है। जिसे वे ढूंढ रहे हैं। ऐसे में आरोपियों ने दोनों स्कूली छात्रों की जेब चेक की तो उनके जेब से 1800 रुपए निकाल लिए।

स्कूली छात्रों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने तलवार से मारने की धमकी दी और पैसे लेकर बाइक से फरार हो गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पड़ताल करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है।

Related Articles