[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Polls: ‘आप’ ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की, BSP ने किया पांच और उम्मीदवारों का एलान, देखें लिस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan Polls: ‘आप’ ने 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की, BSP ने किया पांच और उम्मीदवारों का एलान, देखें लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसके कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी ने भी 16 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया। लिस्ट में देखें किसे कहां से टिकट दिया गया है।

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने भी 16 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है। यहां देखें लिस्ट…

यहां से इन्हें मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने सादुलशहर गुरविंदर कौर बराड़,  करणपुर प्रोफेसर सुखविंदर सिंह वानर, सूरतगढ़ लीलाधर स्वामी,  पीलीबंगा (एससी)  वीरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर उमर दराज, अलवर ग्रामीण (एससी) महावीर प्रसाद राजोरिया, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ (एसटी) नन्द लाल मीना, कठूमर (एससी) सुनील बैरवा, टोडाभीम (एसटी) आशाराम मीना, पुष्कर अक्षयराज, डीडवाना रामनिवास रयाल, डेगाना गणेश मीना, नवां गजेन्द्र सिंह कुकनवाली, आसींद राणा खान, बूंदी किशन लाल मीना और  अन्ता विधानसभा सीट से ऊं गोचर को टिकट दिया गया है।

बसपा ने इन पांच सीटों पर उतारे प्रत्याशी 
बसपा ने सूरतगढ़ से महेंद्र भाटू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से तरुषा पाराशर, लालसोट से द्वारिकाप्रशाद और सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से ब्रह्मसिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले बसपा ने 27 अक्तूबर को भी 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था।

अब तक 66 उम्मीदवार घोषित
बसपा अभी तक 66 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। रविवार को जारी सूची से पहले पार्टी ने मुंडावर, गोगुंदा, झाड़ोल, सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण, भीम, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, प्रतापगढ़, आसपुर, चौरासी, घाटोल, गढ़ी, कुशलगढ़, मारवाड़ जंक्शन, भादरा, लाडनू, धोद और तारानगर सीटों अपने प्रत्याशी उतारे थे।

बसपा सुप्रीमों कर चुकीं हैं 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
बसपा सु्प्रीमो मायावती राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने किसी भी पार्टी से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से पार्टी लगातार प्रत्याशियों के नामों का एलान कर रही है।

2018 में जीते थे छह विधायक
इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर छह प्रत्याशी जीत दर्ज कर विधायक बने थे। लेकिन, सचिन पायलट की बगावत के बाद सरकार पर आए संकट के समय गहलोत ने सभी को कांग्रेस में शामिल करा लिया था। लाल डायरी वाले राजेंद्र गुढ़ा भी बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे।

Related Articles