[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

व्यापारियों और आम लोगों के लिए परेशनी:फेस्टिबल और शादियों का सीजन , पकड़ी गई रकम के दस्तावेज दिखाने पर उसे जब्त नहीं करने के प्रशासन के निर्देशों का हो रहा उल्लंघ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

व्यापारियों और आम लोगों के लिए परेशनी:फेस्टिबल और शादियों का सीजन , पकड़ी गई रकम के दस्तावेज दिखाने पर उसे जब्त नहीं करने के प्रशासन के निर्देशों का हो रहा उल्लंघ

व्यापारियों और आम लोगों के लिए परेशनी:फेस्टिबल और शादियों का सीजन , पकड़ी गई रकम के दस्तावेज दिखाने पर उसे जब्त नहीं करने के प्रशासन के निर्देशों का हो रहा उल्लंघ

झुंझुनूं : विधानसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता में बड़ी मात्रा में नकदी, जेवरात जब्त किए जा रही है। कुछ पैसे चुनाव में खपाने के लिए लाए जा रहे थे, जिसकी जांच चल रही है तो कुछ रकम ऐसी पकड़ी गई है जो किसी कारोबारी की है तो कुछ रकम आमजन की।

कोई प्लॉट- मकान बेचकर बेटी की शादी के लिए पैसे ले जा रहा था तो कोई सामान आदि खरीदने के लिए। कोई अपने बिजनेस के लिए रकम या जेवरात ले जा रहा है।

अब ये लोग रकम वापसी के लिए जिला प्रशासन के पास दौड़ लगा रहे हैं। कह रहे हैं कि मौके पर कारण बताया लेकिन रकम नहीं छोड़ी गई। वह पुलिस की लापरवाही इंगित कर रहे हैं।

यानी रकम जब्त करने की बजाय संबंधित लोगों को कारणों या सुबूत के आधार पर लौटा देनी चाहिए थी। रकम लौटाने की पूरी प्रक्रिया में 7 से 8 दिन तक लग सकते हैं।

शादियों का सीजन है, शादियों के लिए जेवरात बनाकर घर ले जाते वक्त जब्त कर लिए गए।

कुछ तो ऐसे मामले सामने आए है। डेढ़ दो लाख रुपए साथ लेकर बेटी की शादी के लिए दहेज का घरेलू सामान खरीदने जा रहे थे, वो रुपए भी जब्त कर लिए गए। अन्य रकम भी सुबूत या कारण न बताने के कारण ये जब्त कर ली गई।

10 लाख से अधिक की नकदी किसी के पास पकड़ी जाती है तो उसका निस्तारण आयकर टीम के जरिए होता है। यानी आयकर विभाग की टीम उस रकम का हिसाब लगाती है। मालूम हो कि 50 हजार से अधिक नकदी लेकर निकलने वालों को पकड़े जाने पर उसका हिसाब देना होता है। यानी कारण बताने होंगे कि रकम किस प्रयोग के लिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल का कहना है कि ना हक किसी को परेशान नहीं करने निर्देश दिए गए है। चुनाव आयोग के निर्देश है उनकी पालना जरूरी है। पुलिस को कहा गया है कि यदि मौके पर नकदी जब्त करते समय कोई व्यक्ति उस रकम का पर्याप्त सुबूत पेश करता है तो रकम जब्त न की जाए।

केस. 1: 20 अक्टूबर को झुंझुनूं

हवाई पट्टी पर फ्लाइंग स्क्वॉयड ने मंदिर में दर्शन करने आए प्रवासी उद्योगपति विजयकुमार अग्रवाल के प्लेन से 2 लाख 2 हजार रुपए जब्त किए। उद्योगपति, अपने भाई, पत्नी के साथ आए थे। पुलिस, आयकर विभाग टीम और चुनाव के लिए गठित की गई एफएसटी टीम ने राशि जब्त की। विजय ने बताया कि वे यह राशि मंदिर में चढ़ाने के लिए लाए थे। उसे संदिग्ध मानकर जब्त कर लिया गया। चुनाव आयोग ने 50 हजार रुपए से अधिक नकदी को जब्त करने के आदेश दे रखे हैं।

केस 2: पकोड़ी की ढाणी

निवासी अनिल के परिवार में शादी है। खरीदारी के लिए रुपए लेकर आया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तलाशी ली तो उसके पास 1 लाख 56 हजार 700 रुपए नकद मिले। इन पैसों को संदिग्ध मानकर जब्त कर लिया। युवक कहता रहा कि वह शादी की खरीदारी करने रुपए लेकर आया है। लेकिन फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम व पुलिस ने नियमों का हवाला देकर राशि जब्त कर ली। अनिल ने बताया कि परिवार में शादी है और खरीदारी करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Related Articles