पांच PHC एक CHC बेस्ट क्वालिटी के लिए सर्टिफिकेशन:51 लाख रुपए मिलेंगे
पांच PHC एक CHC बेस्ट क्वालिटी के लिए सर्टिफिकेशन:51 लाख रुपए मिलेंगे

झुंझुनूं : जिले के चिकित्सा विभाग में अक्टूबर माह पांच पीएचसी एक सीएचसी का क्वालिटी और लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए असेसमेंट हुआ है।जिले के दो चिकित्सा संस्थानों का नेशनल असेसमेंट टीम की ओर से असेसमेंट किया गया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी के लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के लिए असेसमेंट शुक्रवार को किया गया।
लक्ष्य सर्टिफिकेशन होने पर 2 लाख रुपए प्रति वर्ष तीन साल तक मिलते हैं।
इससे पूर्व 16,17 अक्टूबर को पीएचसी अज़ाड़ी व देवरोड़, 18,19 अक्टूबर को पीएचसी केहरपुरा कला व सिंगनोर, 25 व 26 अक्टूबर को पीएचसी केड का असेसमेंट किया गया। इनमें क्वॉलिफाई होने पर सभी पीएचसी को 3 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि 3 साल तक प्रतिवर्ष मिलेगी।
डिप्टी सीएमएचओ व नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केड का नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को नेशनल असेसर डॉ राजेश पटेल औऱ डॉ राठी बालाचंद्रन ने असेसमेंट किया। क्वालीफाई होने पर 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष तीन साल तक मिलेगी। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज सैनी, डॉ मीनाक्षी, केड प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश, असेसर डॉ नवीद अख्तर, बीपीएम आशा सैनी, लेखाकार देवेंद्र सिंह शेखावत, नर्सिंग अधिकारी वसुभाष चन्द्र, रचना कुमारी, राकेश बुडानिया, सरिता, पुष्पा, राहुल, लोकेश और राजबाला मौजूद रहे। इससे पूर्व पीएचसी अजाड़ी में बीसीएमओ केहरपुरा में बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा, पीएचसी देवरोड़ में बीसीएमओ डॉ शैलेश वशिष्ठ और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने नेशनल असेसर टीम को का स्वागत कर उन्हें संस्थानो का विजिट करवाया। नॉडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सभी संस्थाओं का असेसमेंट अच्छा हुआ है उम्मीद है सभी संस्थान का सर्टिफिकेशन होगा।