[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओवैसी बोले- फंस गई रजिया गुंडो में:कहा- राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहे,’तोते’ की तरह बोल देते हैं राहुल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

ओवैसी बोले- फंस गई रजिया गुंडो में:कहा- राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहे,’तोते’ की तरह बोल देते हैं राहुल

ओवैसी बोले- फंस गई रजिया गुंडो में:कहा- राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन रहे,'तोते' की तरह बोल देते हैं राहुल

सीकर : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से नरेंद्र मोदी 2 बार प्रधानमंत्री बने हैं l ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के निकम्मेपन, दोगलेपन, दोगली पॉलिसीयों और झूठे वादों की वजह से हर बार बीजेपी सरकार बनाने कामयाब हो जाती है l यह बात असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार देर शाम को सीकर के फतेहपुर में अक्सा मस्जिद के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी व सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा-कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले बोले।

नासिर-जुनैद हत्याकांड पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से नफरत को इतना फैलाया गया कि नासिर-जुनैद को घटमिका से गिरफ्तार कर हरियाणा में जिंदा जला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अशोक गहलोत प्यार मोहब्बत की बातें करते हैं. जब नासिर और जुनैद को जिंदा जला दिया गया था तब घटमिका राहुल गांधी और अशोक गहलोत नहीं गए. उन्हें जाना था नासिर-जुनैद के घर, क्यों नहीं गए. उनके घर में मैं और एमपी इम्तियाज़ जलील साहब गए थे।

राहुल गांधी के AIMIM द्वारा BJP की मदद करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस वाले तो मुझे रोज गाली देते हैं, गाली देते रहिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इनका नेता राहुल गांधी ऐसा है, जो कोई उसे लिख कर दे देता है वो वही ‘तोते’ की तरह बोलता है l ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी ने कह दिया तो मैं असम में इलेक्शन लडूंगा. लेकिन मैंने कभी असम में इलेक्शन नहीं लड़ा, सोच रहा हूं इस बार असम में भी इलेक्शन लड़ लूं।

बता दे कि राहुल गांधी ने 19 अक्टूबर को तेलंगाना के करीमनगर में रोड शो करते हुए ओवैसी को कहा था कि ‘आप AIMIM को जानते होंगे. जहां भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी से चुनाव लड़ती है, चाहे वह असम हो, महाराष्ट्र हो या राजस्थान हो, वहां पर AIMIM वाले बीजेपी की मदद के लिए हर सीट पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतार देते हैं।

ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी तुम मजलिस को गाली देते हो, शिवसेना क्या दूध से धुली हुई है। तूने जो कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है, वहां की शिवसेना का सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर कहता है कि मुझे फक्र है कि हमने बाबरी मस्जिद को तोड़ा, मस्जिद की ईंटो को लेकर आए, तब तुम्हें सेकुलरिज्म याद नहीं आया।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस वालो तुम जेल नहीं जाते। जेल को मेरा बेटा और भाई जाता है. तुम्हारे बाल को धूल भी लग जाए तो तुम आसमां को सिर पर उठा लेते हो और मुझे जिंदा जला दिया जाता है। तुमको क्या मालूम जेल क्या होती है, तुमको क्या मालूम चार-चार, पांच-पांच साल से जेल में रहना क्या होता है. तुम्हारे हाथ से सत्ता चली गई तो तुम रो रहे हो। मेरे बच्चों का घर बर्बाद हो रहा है, जेल में तुमको उसकी फिक्र नहीं है। तुमको सिर्फ सत्ता कि फिक्र है कि सत्ता हमारे हाथ से चली गई. अरे हमारे हाथ से तो सब कुछ चला गया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस हमें कहती है कि यह बीजेपी के लोग हैं। दूसरी तरह बीजेपी बोलती है कि कांग्रेस वाले आतंकवादी हैं, देशद्रोही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस और बीजेपी में मेरा हाल ‘फस गई रजिया गुंडो में’ वाला हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालो तुम जितना मुझे गाली दोगे, रात को मुझे उतनी ही अच्छी नींद आती है, याद रखो कांग्रेस वालों l

राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं असदुद्दीन ओवैसी महिलाओं के खिलाफ है। लेकिन मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि जितना मैं घर में दब कर रहता हूं, कोई नहीं रहता। अब जिसके पास घर में कोई नहीं, वह डरते ही नहीं। उसमें अकेला एक ही इंसान नहीं दूसरे भी हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहता किसी का।

नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग नरेंद्र मोदी के दिल में बैठ गई। उन्हें लगता है कि मैं जो भी करूंगा हिस्ट्री बनाऊंगा। नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग में नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत रिजर्वेशन मिलेगा। तब मैंने उठकर कहा कि हम बिल के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम यह पूछ रहे हैं कि इस रिजर्वेशन बिल में ओबीसी महिला क्यों नहीं. इस रिजर्वेशन में मुस्लिम महिला क्यों नहीं। तब पार्लियामेंट में सन्नाटा पसर गया। पार्लियामेंट में मौजूद सभी लोग कहने लगे कि ये इसने क्या बोल दिया। देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं बैकवर्ड क्लास का हूं, तो फिर OBC महिलाओं को हक क्यों नहीं मिलेगा। कांग्रेस कहती है यह बिल हमारे हैं, तो फिर OBC की महिला एमपी क्यों नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी वाले मिले हुए हैं।

बता दें कि फतेहपुर शेखावाटी से ऑल इंडिया मजलिस-एइत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। पार्टी राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से जमील खान, सीकर की फतेहपुर से जावेद अली खान और भरतपुर की कामां सीट से इमरान नवाब को उम्मीदवार बनाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार उतारे हैं तथा प्रदेश इकाई के परामर्श से और नामों की घोषणा की जाएगी। प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के मुस्लिम बाहुल्य सीट के छोटे-छोटे गांव ढााणियों में रैली जनसभा कर रहे हैं।

Related Articles