[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आशा मीणा के अकाउंट से भाजपा की हार का ट्वीट:फर्जी आईडी पर लिखा- सवाई माधोपुर, सपोटरा व लालसोट में हारेगी बीजेपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसवाईमाधोपुर

आशा मीणा के अकाउंट से भाजपा की हार का ट्वीट:फर्जी आईडी पर लिखा- सवाई माधोपुर, सपोटरा व लालसोट में हारेगी बीजेपी

आशा मीणा के अकाउंट से भाजपा की हार का ट्वीट:फर्जी आईडी पर लिखा- सवाई माधोपुर, सपोटरा व लालसोट में हारेगी बीजेपी

सवाई माधोपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली सूची जारी कर दी गई है। इसे लेकर भाजपा के असंतुष्टों का विरोध जारी रही है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा भी मुखर हो गई है। भाजपा नेत्री ने ट्वीट कर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि बाद में आशा मीणा ने कहा कि किसी ने मेरे पास नाम से फर्जी अकाउंट बना रखा है। यह मेरा ट्वीटर अकाउंट नहीं है।

गांवों का दौरा करती समर्थन जुटाती भाजपा नेत्री।
गांवों का दौरा करती समर्थन जुटाती भाजपा नेत्री।

आशा मीणा पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रही थीं। आशा मीणा कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार से करीब 25 हजार वोटों से चुनाव‌ हार गई थीं। चुनाव‌ हारने के बाद आशा मीणा पिछले पांच साल लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रही थीं। भाजपा ने आशा मीणा को दरकिनार कर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर दांव खेला है। अब आशा मीणा विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे कर खुद के लिए समर्थन जुटा रही है। विधानसभा क्षेत्र में उनका टिकट कटने से सहानुभूति भी है। बहरहाल, यह तो आने वाला समय ही बताएगा की भाजपा नेत्री इस सहानुभूति को कितना भुना पाती हैं, लेकिन फिलहाल सवाई माधोपुर से भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है।

आशा मीणा ने‌ ट्वीट कर डॉ. किरोड़ी पर‌ हमला बोला है।
आशा मीणा ने‌ ट्वीट कर डॉ. किरोड़ी पर‌ हमला बोला है।

आशा मीणा ने ट्वीट कर भाजपा के हारने की बात कही

भाजपा नेत्री ने ट्वीट कर लालसोट, सपोटरा और सवाई माधोपुर में भाजपा के हारने का ट्वीट किया है। भाजपा नेत्री ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए सवाई माधोपुर से भाजपा तीसरे नम्बर रहेगी। एक अन्य ट्वीट में आशा मीणा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 2018 में डमी उम्मीदवार उतार कर पार्टी को हरवा दिया उसे तवज्जो क्यों?

अपने दूसरे ट्वीट में‌ ट्वीट में भाजपा नेत्री डॉ. किरोड़ी को घेरा है।
अपने दूसरे ट्वीट में‌ ट्वीट में भाजपा नेत्री डॉ. किरोड़ी को घेरा है।

इसी के साथ ही एक और ट्वीट में भाजपा नेत्री ने कहा कि सवाई माधोपुर से टिकट फाइनल होने से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल नहीं है। उन्होंने डॉ. किरोड़ी लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्योंकि उनको हार का डर लग रहा है, इसलिये अभी तक माधोपुर में प्रचार के लिये नही आये..! गुर्जर समाज एवं जनरल समाज ने आशा मीणा को समर्थन दे दिया है।

भाजपा नेत्री ने भाजपा के तीन विधानसभा हारने की बात कही है‌।
भाजपा नेत्री ने भाजपा के तीन विधानसभा हारने की बात कही है‌।

सवाई माधोपुर में‌ हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला

आगामी विधानसभा चुनावों में सवाई माधोपुर से भाजपा ने डॉ. किरोड़ी लाल‌ मीणा को टिकट दिया‌ है। डॉ. किरोड़ी सवाई माधोपुर से एक बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं। वह पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता हैं। अब आशा मीणा के मुखर होने के चलते यहां कांग्रेस, भाजपा और आशा मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

किसी ने फर्जी अकाउंट बना रखा है, मैंने ट्वीट नहीं किए

मामले को भाजपा नेत्री और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा का कहना है कि किसी ने मेरे पास नाम से फर्जी अकाउंट बना रखा है। जिससे यह ट्वीट किए गए हैं। यह मेरा ट्वीटर अकाउंट नहीं है। ये ट्वीट कल किए गए थे। एक दिन बाद यानी शुक्रवार को उन्होंने इसका खंडन किया।

Related Articles