[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में दी गई भाजपा की टिकट का किया गया विरोध: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू के निवास पर हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में दी गई भाजपा की टिकट का किया गया विरोध: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू के निवास पर हुई बैठक

छ: टिकटों के बाद अब सातवीं टिकट का भी विरोध:झुंझुनूं में दी गई भाजपा की टिकट का किया गया विरोध: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू के निवास पर हुई बैठक

झुंझुनूं : भाजपा ने झुंझुनूं की सात सीटों में चार सीटों पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतार दिए हैं। लेकिन आपसी गुटबाजी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है। ये गुटबाजी और आपसी नाराजगी भाजपा की नइयां ना डूबो दें। झुंझुनूं से भाजपा की टिकट के दावेदार रहे राजेन्द्र भाम्बू ने भाजपा के उम्मीदवार बबलू चौधरी का विरोध शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ के बीच भाम्बू ने चुनाव लडऩे से इनकार नहीं किया है। गुरुवार को समर्थकों की बड़ी मीटिंग बुलाने का ऐलान कर दिया है, भाम्बू ने कहा कि कार्यकर्ता कहते है तो चुनाव मैदान में उतरेंगे। अगर ऐसा होता है तो झुंझुनूं विधानसभा सीट पर भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। राजेन्द्र भाम्बू के समर्थकों का कहना है कि पांच साल तक बहुत मेहनत की है।

सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट मंडावा से मिलने पर साथियों से चर्चा करते हुए।
सांसद नरेंद्र कुमार को टिकट मंडावा से मिलने पर साथियों से चर्चा करते हुए।

झुंझुनूं में दी गई भाजपा की टिकट का किया गया विरोध: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांबू के निवास पर हुई बैठक। अग्रसेन सर्किल स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर बड़ी संख्या में विधानसभा झुंझुनूं क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे तथा टिकट वितरण के गलत फैसले को लेकर रोष प्रकट किया। आचार संहिता लगने के बाद प्रथम बार राजेंद्र भांभू के झुंझुनूं पहुंचने पर बड़ी संख्या में विधानसभा झुंझुनूं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की टिकट के गलत वितरण करने पर आक्रोश प्रकट किया तथा आगामी गुरुवार को 11:00 बजे क्षेत्र के प्रत्येक गांव ढाणी से बहुत बड़ी संख्या में अग्रसेन स्थित राजेंद्र भाम्बू के आवास पर पहुंचकर एक सभा करने का फैसला लिया । कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए किसी गलत फैसले को बहुत जल्द दुरुस्त किया जाएगा ।

इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल की उक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसा कि पंडित दीनदयाल ने कहा है कि “संगठन अगर कोई गलती करता है तो कार्यकर्ता उसमें सुधार करें ”। उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए किसी भी निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही ।

इस अवसर पर पालाराम झाझड़िया , रामसिंह नेहरा ख्यालीराम थाकन , विकास महला, सतीश खीचड़, सुभाष जांगिड़, विकास रेपस्वाल, बनवारीलाल टेलर, नरेंद्र गिल, मदन सिंह, रणजीत श्योराण, रामेश्वर, विद्याधर गिल, अर्जुन महला सरपंच, दिलीप मीणा सरपंच, गिरधारी लाल स्वामी सरपंच, यशपाल शेखावत सरपंच, शक्ति सिंह, सतीश खीचड़ कुलोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, कृष्ण गावड़िया, उम्मेद धनखड़, रणजीत श्योराण, प्रमोद जानू पार्षद, प्रमोद बुडानिया पार्षद, धर्मवीर चिड़ासन, रामसिंह नेहरा, रणसिंह नेहरा लोदीपुरा, विजय डांगी, महावीर डांगी, विनोद डांगी, राकेश, करणीराम खीचड़, महावीर सरपंच, देवकरण बीसू, अनिल भेड़ा, देवकरण, अनुपम जाखड़, अनिल जांगिड़, रामचंद्र महला, राजेश जांगिड़, मोहन जांगिड़, हितेश खीचड़, बलबीर कस्वा, मुकेश कड़वासरा, अरविंद कुमार, जसवंत सिंह, ब्रजलाल, पवन खटकड़, नरेंद्र, मिथलेश गुर्जर, संजू ढ़ेवा, चंद्रभान शेखावत, अमरचंद भूरिया, आदित्य पूनिया, रंगलाल स्वामी, अभय सिंह, दलीप नेहरा, शिवपाल, सुनील पायल, नन्दलाल शर्मा, सुरेश बड़सरा, महेंद्र सैन, राजपाल मेघवाल, अंकित झाझडिया, संदीप डारा, राजेश डारा, उम्मेद धनखड़, मूलचंद कुमावत, विकास स्वामी, इंद्रपाल धनखड़, रोहिताश शर्मा, राजाराम झाझडिया, रणवीर लांबा, रामावतार मालसरिया, नरेंद्र शेखावत, रघुवीर डूडी, राजवीर भांबू, सुरेंद्र भांबू, नवीन, जाकिर चौहान, वासुदेव धाबाई, मदनलाल जांगिड़, सूबेदार बहादुर सिंह, सुमेर सिंह झाझडिया, जगन महला, शमशेर झाझड़िया, मनीष झाझड़िया, अमृतपाल महला, कैप्टन सहीराम, गोपाल पूनिया, नत्थू सिंह, मोहर सिंह, हरीसिंह, परमजीत कुलहरी, वीरेंद्र कुलहरी, मूलचंद जांगिड़, हरिबक्स, महिपाल, लालचंद सैनी, राज महला, ज्वाला प्रसाद, विनोद उर्फ़ टिल्लू पार्षद, पुरुषोत्तम खाजपुर, महिपाल भेड़ा , सुल्तान महला, मूलचंद थोरी चंद्रपुरा, गौरी शंकर बगड़, निकेंद्र सिंह, जगदीश देग, मूलचंद देग, संतु राजपूत, महावीर शर्मा, भानी स्वामी, अनुज लांबा, बलबीर टांडी, श्रीराम बुडानिया, दिनेश फोगाट, नरेंद्र शर्मा, सूबेदार मेजर धर्मपाल भांबू सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के गांव से गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related Articles