[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सचिन पायलट ने कहा- यहां परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार बनेगी, ED कार्रवाई पर ये बोले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

सचिन पायलट ने कहा- यहां परंपरा टूटेगी और कांग्रेस सरकार बनेगी, ED कार्रवाई पर ये बोले

अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, केंद्र सरकार द्वेषतापूर्ण कार्रवाई कर रही है। इसके तहत प्रतिद्वंदियों पर केंद्र सरकार ईडी की छापेमारी और उनकी गिरफ्तारियां करवा रही है।

टोंक : दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, जनता इसका निर्णय करेगी कि बीजेपी गलत कर रही है या सही कर रही है। बीजेपी की विफलता किसी से छिपी नहीं है। प्रदेश में आज पता नहीं है कि बीजेपी का नेता कौन है? कौन टिकट देगा, कौन क्या करेगा? यात्राएं निकालने से कुछ हो नहीं रहा। वे सिर्फ यह मानकर बैठे हैं कि हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होता है। लेकिन इस बार जनता मूड बनाकर बैठी है, इस बार राजस्थान में परंपरा टूटेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

पायलट ने कहा, टोंक विधानसभा क्षेत्र में अब तक ऐतिहासिक विकास हुआ है। इस विकास का श्रेय जनता को देता हूं। गांवों से लेकर शहरों तक जनता का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जयपुर में बीजेपी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि चुनाव आते हैं, तब परिवर्तन यात्रा सहित तमाम जलसे निकालते हैं। पब्लिक देखती है कि ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? आपने पांच साल में क्या किया है। चुनाव से पहले आप भाषण करें, प्रदर्शन करें, यात्रा निकालें, उससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। लोग विचारधारा को, उम्मीदवारों और गवर्नेंस को देखकर वोट डालते हैं और हर काम में कांग्रेस बीजेपी से बेहतर है।

टोंक में रेल की मांग को लेकर पायलट ने कहा, जिम्मेदारी किसकी है, जो विभाग सरकार के हैं। बिजली, पानी और सड़क यह स्टेट के सब्जेक्ट  होते हैं। विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय यह केंद्र सरकार के सब्जेक्ट होते हैं। जब मैं केंद्र सरकार में मंत्री था, तब सर्वे हमने करवाया।  हमने वित्त मंत्रालय से प्लानिंग कमीशन से सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से बजट में सबसे हमने सेंक्शन करवाया था। उसके बाद न जाने क्या बेरूखी हुई कि NDA सरकार उसे आगे ले जाने में बिल्कुल असमर्थ रही और ज्यादा कोशिश भी नहीं की गई। आप कोशिश करें और नाकाम हो जाएं, तो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन केंद्र सरकार ने बेरूखी रखी, क्योंकि सरकार दूसरी पार्टी की थी।

सचिन पायलट ने कहा, हम लोगों को जो करना चाहिए था वो पूरा किया और आज भी करने को तैयार हैं। लेकिन जो महकमे केंद्र सरकार के अधीन हैं, उनके कार्य क्षेत्र में आते हैं। उनका उसे संज्ञान लेना चाहिए था। मुझे दुख है कि यह नहीं कर पाए। लेकिन अब समय बदलेगा। साल 2024 में जब एनडीए की सत्ता जाएगी और इंडिया अलाइंस की सत्ता आएंगी, तब सभी काम होंगे।

Related Articles