[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण:2.11 करोड़ रुपए से होगा भवन निर्माण, विधायक बोले- विकास कार्य पहली प्राथमिकता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण:2.11 करोड़ रुपए से होगा भवन निर्माण, विधायक बोले- विकास कार्य पहली प्राथमिकता

विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण:2.11 करोड़ रुपए से होगा भवन निर्माण, विधायक बोले- विकास कार्य पहली प्राथमिकता

नीमकाथाना : नीमकाथाना के छावनी में और दरीबा में विधायक सुरेश मोदी विभिन्न विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया। सभी ग्रामवासियों ने विधायक सुरेश मोदी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। लाखों रुपए से होने वाले विकास कार्यों का लोकापर्ण किया। शहर के छावनी में आज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया। भवन निर्माण पर 2.11 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि छावनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन पुराना व जर्जर हो चुका था। अब 2.11 करोड़ में इस भवन का पुनर्निर्माण होगा, ताकि मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधुनिक सुविधाएं एवं बेहतर चिकित्सा मिल सके।

विधायक सुरेश मोदी ने विधायक कोष से दरीबा में बुधवार को संस्कृत स्कूल की चारदीवारी लागत 7 लाख रुपये, लाइब्रेरी निर्माण कार्य जिसकी लागत 8 लाख रुपये, खेल मैदान की चार दीवारी लागत 10 लाख निर्माण कार्य, ग्राम दरीबा में इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य गौरव पथ से लागत 2 लाख, हरियाला रीपटा से धुड़ा मीणा की ओर लागत 5 लाख की लागत, इंटरलॉक नाईवाला की ढाणी से बुढ़डो की ओर इंटरलॉक सड़क लागत 5 लाख और पड़ाव से दुर्गा सैनी के मकान तक लागत 5 लाख से इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य, इन्टरलॉक कार्य रामेश्वर गुर्जर के मकान से हरिद्वार सैनी के मकान तक लागत 5 लाख और ग्राम मोकलवास ढाणी श्यामी मैन रोड़ से घाटीयाला ढाणी तक लागत 5 लाख से सड़क निर्माण कार्य किया गया।

वही गांव नानगवास में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में भामाशाह प्रतीक अग्रवाल और यश चौधरी द्वारा 4 कमरों का निर्माण किया गया। विधायक सुरेश मोदी दो दिन से लगातार अलग-अलग जगहों पर विकास कार्यों का लोकापर्ण कर रहे हैं।

Related Articles