[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिशन 2030 के विजेताओं को किया सम्मानित:महिला कॉलेज श्रीमाधोपुर की छात्रा रुचिका सेवदा को मिला एक लाख रुपए का पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

मिशन 2030 के विजेताओं को किया सम्मानित:महिला कॉलेज श्रीमाधोपुर की छात्रा रुचिका सेवदा को मिला एक लाख रुपए का पुरस्कार

मिशन 2030 के विजेताओं को किया सम्मानित:महिला कॉलेज श्रीमाधोपुर की छात्रा रुचिका सेवदा को मिला एक लाख रुपए का पुरस्कार

नीमकाथाना : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विजन-2030 दस्तावेज जारी किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज स्तर पर आयोजित भाषण और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय महिला कॉलेज श्रीमाधोपुर की छात्रा रुचिका सेवदा को 1 लाख रूपए का पुरस्कार दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय कॉलेज नीमकाथाना के छात्र जितेंद्र कुमार सैनी को 1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार और कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के छात्र विनीत गोयल को 2 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।

जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा की कक्षा 12 की छात्रा प्रियंका कुमारी कल्याण को टेबलेट वितरित किया गया। जिला स्तर पर श्रेष्ठ रचनाओं के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथ की नांगल के कक्षा 12 के छात्र रितेश जांगिड़, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खटकड़ के कक्षा 10 के छात्र आशीष वर्मा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावर नगर के कक्षा 10 की छात्रा पूनम कंवर को मोबाइल फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म भी बांटी। कार्यक्रम में एडीएम अनिल महला सहित विभागीय अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles