[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिवहन मंत्री ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण, जोर शोर से किया नागरिक अभिनंदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

परिवहन मंत्री ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण, जोर शोर से किया नागरिक अभिनंदन

वार्डवासियों को संबोधित करते हुए ओला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को साथ लेकर विकास करने वाली पार्टी है। 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हम तो इंसासियत को लेकर काम करते है। विकास को लेकर कही भी भेदभाव नही किया जाएगा।

झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने वार्ड नं. 59 में विकास कार्यो का लोकार्पण किया। ओला ने यहा पांच सीसी सड़को का लोकार्पण किया। इस्लामिया मस्जिद के पास आयोजित कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि जूबेर सयद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने मंत्री का जोरदार नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। वार्डवासियों को संबोधित करते हुए ओला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को साथ लेकर विकास करने वाली पार्टी है। 36 कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हम तो इंसासियत को लेकर काम करते है। विकास को लेकर कही भी भेदभाव नही किया जाएगा। उन्हांने वार्डवासियां से कहा कि वे अपने प्रतिनिधि जूबेर सैयद पर अपना आर्शीवाद बनाए रखे। इस दौरान मंत्री को वार्ड संख्या 59 में पार्षद प्रतिनिधि जुबेर सैयद के नेतृत्व में वार्डवाशियो ने जनता क्लीनिक की समस्या से अवगत करवाया तो मंत्री ने जल्द ही जनता क्लीनिक शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

अध्यक्षता करते हुए सभापति नगमा बानों ने कहा कि हम खुशनसीब है कि हमे बृजेन्द्र ओला जैसे मंत्री मिले। उन्होंने शहर के हर वार्ड में विकास की गंगा बहाई है। आज हर वार्ड में सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है। हमे एक बार फिर कांग्रेस को लाना है।

कार्यक्रम में गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस महेन्द्र झाझड़िया, पूर्व चेयरमैन तयब अली, उपसभापति राकेश झाझड़िया, आयुक्त दलीप पूनियां, पूर्व उपभापति बिमला बेनीवाल, हाजी मोहम्मद अली, राम नारायण कुमावत, पूर्व पार्षद हनीफ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष खलील बुडाना ने किया।

इस दौरान वार्ड पार्षद प्रदीप सैनी आजम भाटी सुमन उमेदखान कैलाश कुमावत, पाषर्द प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, राकेश झाझडिया जुल्फिकार खोखर, महबूब अली मेहमूद सयद, उमर कुरैशी, रफीक कबाड़ी, वक्फ बोर्ड के संयुक्त सचिव तोफिक सय्यद, दिलदार, आसिफ सय्यद, मोहसीन, सादिक, आसिफ कादर खान, सलीम बडगुजर, शरीफ बडगुजर, शरीफ खोखर, रुस्तम खत्री मंसूर चौहान अयूब चौहान फारूक चौहान, जाफर चौहान, खुर्शीद चौहान, मुख्तियार चौहान, गफ्फार अल्सीसरिया, जाफर पितुसरिया, हाजी मोहम्मद अली, हाजी गुलाम, हाजी इदु, जाफर खत्री, जाफर तंवर, इशाक सय्यद इमरान चौहान, सलीम सय्यद, समू सय्यद, अ.करीम हाजी, पूर्व पार्षद मेहमूद, बलू चौहान, रोशन लीलगर, शहजाद, सफी हाजी, आदिल हाजी, लियाकत चौहान, इलियास चौहान, इशाक काजी, इलियास काजी, मेहमूद खत्री, आरिफ खत्री, सिकंदर सिलावट, आबिद लीलगर, जावेद सय्यद समेत बडी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। पार्षद प्रतिनिधि जुबेर सैयद ने आए हुए अतिथियों व वार्ड वासियों  का आभार व्यक्त किया।

Related Articles