झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : अनोखे तरीके से बनाया रक्षाबंधन:रक्षाबंधन के उपलक्ष में पिलाया नींबू पानी
अनोखे तरीके से बनाया रक्षाबंधन:रक्षाबंधन के उपलक्ष में पिलाया नींबू पानी

झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : चनाना में रक्षाबंधन के उपलक्ष में सुरेश गुर्जर की याद में बस स्टैंड के पास संदीप गुर्जर ने गर्मी को देखते हुए अपनी बजरंग दल की टीम के साथ राहगिर महिला एवं पुरुषों एवं बच्चों को नींबू का पानी पिलाया।
इस मौके पर महिपाल गुर्जर, देव गुर्जर, विकास गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, रणवीर गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, दिलीप गुर्जर, विक्रम गुर्जर, जीतू गुर्जर ने नींबू का पानी पिलाने में सहयोग किया।