[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के वार्ड 15 में हीरामल मंदिर के पास सड़क व ओपन जिम का उद्‌घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के वार्ड 15 में हीरामल मंदिर के पास सड़क व ओपन जिम का उद्‌घाटन

खेतड़ी के वार्ड 15 में हीरामल मंदिर के पास सड़क व ओपन जिम का उद्‌घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : साहिल गर्ग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के वार्ड 15 लुणका की ढाणी में हीरामल मंदिर के पास मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार मुख्य सड़क से लुणाका की ढाणी तक व ओपन जिम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष गीता सैनी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर गीता देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधि कोई भी हो लेकिन वह आपकी भावना के अनुसार काम कर सके उसको ही मौका मिलना चाहिए जब भी क्षेत्र की जनता मेरे को याद करेगी मैं विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी थी। विशिष्ट अतिथियों में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी, अमित सैनी, पार्षद हारुन, कविता देवी अध्यक्षता पार्षद सुगनाराम ने की।

इस मौके पर कविता देवी ने नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी को चुंनडी ओढाई व फुल माला पहनाकर सम्मान किया। कस्बेवासियों ने लीलाधर सैनी का साफा व फुल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर गुरु प्रकाश, राम सिंह, भगवान सिंह, बनवारी लाल, ओमपाल, जगदीश, तुलाराम, पप्पू राम, महेंद्र, प्रभु, कैलाश, विक्रम, विमला देवी, कृष्णा, नाथी, फूली, सरोज, संजू, शारदा, कौशल्या, सुमेर देवी, मैना देवी, श्रवणी देवी, कमला, सुनीता, गीत व सरिता सहित सैकड़ो कस्बे वासी मौजूद थे।

Related Articles