[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : बदमाशों ने युवक के हाथ पैर तोडे़:लाठी- सरियों से किया हमला, बिना नंबर की गाड़ी में आए थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : बदमाशों ने युवक के हाथ पैर तोडे़:लाठी- सरियों से किया हमला, बिना नंबर की गाड़ी में आए थे

बदमाशों ने युवक के हाथ पैर तोडे़:लाठी- सरियों से किया हमला, बिना नंबर की गाड़ी में आए थे

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-सरियों से हमला कर हाथ पैर तोड़ दिए। बदमाश बिना नंबर की गाड़ी में आए थे। घटना खाजपुर-इंडाली फाटक के पास की है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अपनी गाड़ी से युवक को गंभीर हालात में झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित दीपक झुंझुनूं के सूर्य विहार कॉलोनी का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को युवक खाजपुर-इंडाली फाटक के पास किराणा की दुकान पर काल्ड ड्रिंक पी रहा था।

अचानक एक बिना नंबर की गाड़ी आई। जिसमें 3-4 युवक लाठी-सरियों के साथ गाड़ी उतरे। उसके बाद दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बदमाश पीड़ित युवक को काफी देर तक पिटते रहे।

उसके बाद अधमरा कर मौके से फरार हो गए। युवक के पैर पर ज्यादा चोटें आई है।

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शुरूआत में पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। आरोपियां की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Related Articles