[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : JEN की कार में अफीम रखने का मामला:पुलिस ने किया महिला सहयोगी को गिरफ्तार, 3 वाहन किए जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : JEN की कार में अफीम रखने का मामला:पुलिस ने किया महिला सहयोगी को गिरफ्तार, 3 वाहन किए जब्त

JEN की कार में अफीम रखने का मामला:पुलिस ने किया महिला सहयोगी को गिरफ्तार, 3 वाहन किए जब्त

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका के JEN की कार में मादक पदार्थ रखकर फंसाने के मामले में मलसीसर पुलिस ने एक महिला सहयोगी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल रामगढ़ निवासी शिल्पा रामधन चोटिया को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने घटना के दौरान काम ली गई स्विफ्ट डिजायर कार, बाइक व स्कूटी को जब्त किया है।

पुलिस अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले अशोक कुमार शर्मा, सुनील कुमार, शेखर पारीक, रोहिताश उर्फ ताराचंद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने 11 अगस्त को JEN नवीन कुमार को फंसाने के लिए उसकी कार में 152 ग्राम डोडा पोस्त रख दिया था।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने कार जब्त कर पूछताछ की तो मामले में गडबड़ नजर आई थी। उसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामले को खुलासा हुआ। पुलिस की सूझबूझ से इस मामले में आरोपी खुद ही फंस गए थे।

Related Articles