[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ के ग्राम बाय में अमर शहीद बाबूलाल पूनिया की 21वीं‌ पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ के ग्राम बाय में अमर शहीद बाबूलाल पूनिया की 21वीं‌ पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

नवलगढ़ के ग्राम बाय में अमर शहीद बाबूलाल पूनिया की 21वीं‌ पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

झुंझुनूं-नवलगढ़ : नवलगढ़ के ग्राम बाय में शहीद बाबूलाल पूनिया के 21वीं पुण्यतिथि पर सुनीता पूनिया (शहीद वीरांगना),डॉ हिमांशु पूनिया (शहीद पुत्र) द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता तारा देवी ने पूनिया ने की जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र खीचड़, सांसद झुंझुनू। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद पदाधिकारियों द्वारा वीरांगना का सम्मान किया गया।

जिसमे सूबेदार रामनिवास डूडी जिला अध्यक्ष झुंझुनू, कैप्टन उमेश सिंह मुंड उपाध्यक्ष झुंझुनू, कैप्टन सीताराम धीवा अध्यक्ष गुढ़ा ब्लॉक, हवलदार मनीराम खिचड़ सचिव नवलगढ़ ब्लॉक, सूबेदार कन्हैया लाल सचिन गुढ़ा ब्लॉक, हवलदार नेमीचंद मीठारवाल उपाध्यक्ष नवलगढ़, कैप्टन रामवतार ढाका, ASI हरी चंद बडि़या के द्वारा वीरांगना का सम्मान किया।

इस मौके पर रामेंद्र चरण, विक्रम सिंह जाखड़, राम प्रताप पूनिया, विजेंद्र सुंडा, बीरबल गोदारा, महेश, जयप्रकाश निवाई, अनिल पूनिया, विकेश कुल्हरी ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया ।

Related Articles