झुंझुनूं-खेतड़ी : एंबुलेंस कर्मचारियों ने जताया आक्रोश:वेतन सहित संविदा नियम में लेने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर किया काम
एंबुलेंस कर्मचारियों ने जताया आक्रोश:वेतन सहित संविदा नियम में लेने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर किया काम

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में सोमवार को वेतन सहित संविदा नियमों में लेने की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांगें नहीं माने जाने तक काली पट्टी बांधकर ड्यूटी का निर्वहन करने का आह्वान भी किया गया।
108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के पायलट सतीश मान ने बताया कि वह पिछले काफी समय से वेतन संबंधित मांगों को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार को ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देने से अब 108 व 104 एंबुलेंस के कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी हड़ताल की गई थी।
इस दौरान चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश स्तरीय संगठन के पदाधिकारी ने समझौता वार्ता की गई थी। इस दौरान सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कर्मचारियों की समस्या को लेकर सरकार की गंभीरता दिखाई नहीं देने से अब कर्मचारी दोबारा से आंदोलन की राह पर उतर रहे हैं। 108 व 104 एंबुलेंस में लगे पायलट व ईएमटी अल्प वेतन में दिन-रात की ड्यूटी निर्वहन कर रहे हैं।
इसके अलावा इमरजेंसी में भी कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में कोरोना कल में एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों ने चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर वैश्विक बीमारी से निपटने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन सरकार की ओर से वेतन संबंधी समस्याओं व संविदा नियमों में नहीं लेने से कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है।
पूर्व में कर्मचारियों की ओर से वेतन संबंधित समस्याओं का समाधान करने, 108 व 104 एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा नियम में शामिल करने की मांग की जा रही है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश संगठन के आह्वान पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा उनकी मांगे नहीं माने जाने तक काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अजीत सिंह निर्वाण, अरविंद जांगिड़, मोहर सिंह गुर्जर, कृष्ण कुमार शर्मा, मनीष कुमार गुर्जर, महेश कुमार, जितेंद्र दौराता, रितिक सैनी, राहुल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।