[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा जाटूवास की गौशाला में चारा गोदाम का उद्घाटन:भामाशाह ने चार दीवारी, टीन शेड लगवाए, ग्रामीणों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा जाटूवास की गौशाला में चारा गोदाम का उद्घाटन:भामाशाह ने चार दीवारी, टीन शेड लगवाए, ग्रामीणों ने किया सम्मान

विरासत के समय में जयपुर राजघराने के बाद खेतड़ी सबसे बड़ी विरासत हुआ करती थी, लेकिन खेतड़ी के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते खेतड़ी जिला नहीं बन पाया। जिला नहीं बनाए जाने पर आम जनता में काफी रोष है।

झुंझुनूं-खेतड़ी : । खेतड़ी क्षेत्र के मेहाड़ा जादूवास में वीर गोगाजी केशव गोशाला समिति मेहाड़ा जादूवास में भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन भामाशाह व बसपा नेता मनोज घुमरिया के आतिथ्य व वीर गोगाजी केशव गोशाला अध्यक्ष दलिप जांगिड़ के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भामाशाह संतोष अग्रवाल मेहाडिया, हरिराम पूर्व सरपंच कालोटा, मुन्नाराम तिवाड़ी सुरेश, सुरेश कुमार स्वामी, अशोक कुमार, राम रिछपाल, उमराव सिंह जांगिड़, सुरेंद्र, नरेंद्र, कैलाश, नरेंद्र सैनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सुरेंद्र फौजी, रामेश्वर, बाबूलाल सैनी थे। इस अवसर पर भामाशाह मनोज घुमरिया ने केशव गोशाला में चारदीवारी व चारा गोदाम का उद्घाटन किया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में गौशाला पदाधिकारियों ने बसपा नेता मनोज घुमरिया का 51 किलो की फूलों की माला व साफा पहना कर स्वागत किया।

वीर गोगाजी केशव गौशाला समिति के पदाधिकारी और ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि मनोज घुमरिया का 51 किलो की माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मनोज घुमारिया ने वीर गोगाजी केशव गौशाला की संपूर्ण चार दीवारी, चारा गोदाम, टीन शेड व कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

मैं जातिवाद व धर्म की राजनीति नहीं करता केवल विकास की राजनीति करता हूं, खेतड़ी का विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है : घुमरिया

घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा खेतड़ी क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दूंगा लोगों का मान सम्मान करना मेरा एकमात्र लक्ष्य होगा। मैं जातिवाद व धर्म की राजनीति नही करता केवल विकास की राजनीति करता हूं। खेतड़ी का विकास करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी आज पिछड़ी हुई है तो नेताओं की अनदेखी के चलते उन्होंने केवल खेतड़ी को लूटकर खुद का विकास किया है। उन्होंने कहा आज खेतड़ी व बबाई में मेरे द्वारा खोली गई कोचिंग क्लासेज से पढ़कर विद्यार्थी सरकारी नौकरियों में लग रहे हैं उसे मिली सफलता को देखते हुए 1 सितंबर से मेहाड़ा में भी कोचिंग क्लासेज चालू की जाएगी।

मनोज कुमारिया ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। गौ माता के अंदर 36 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं। गौ सेवा करने पर सभी देवी देवताओं प्रसन्न किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी को जिला बनाने को लेकर दोनों ही पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने कोई भी मांग आगे नहीं उठाई।

विरासत के समय में जयपुर राजघराने के बाद खेतड़ी सबसे बड़ी विरासत हुआ करती थी, लेकिन खेतड़ी के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते खेतड़ी जिला नहीं बन पाया। जिला नहीं बनाए जाने पर आम जनता में काफी रोष है।

भामाशाह ने मेहाड़ा जाटूवास में एक सितंबर से निशुल्क कोचिंग खोलने की घोषणा की। साथ ही समिति के पदाधिकारियों के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगे भी वो गौशाला में सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे। गौशाला समिति अध्यक्ष दलीप जांगिड़ ने गौशाला में सहयोग करने वाले भामाशाह का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि भामाशाह संतोष अग्रवाल ने 5 लाख रुपए लागत से टीन शेड का निर्माण कार्य करवाया।

इस दौरान समिति की ओर से भामाशाह राजेश कुमार, कप्तान श्रीचंद, बजरंग लाल, अमर सिंह, ताराचंद, ओमप्रकाश, हरि सिंह, सुरेंद्र सिंह, कानाराम, सुभाष चंद्र, रतिराम, रोहतास, माई चंद, गजानंद, भूप सिंह, सुभाष चंद्र, निहाल सिंह, शीशराम, विक्रम सिंह, संजय बलवदा, रामचंद्र किराड़, विजय सिंह, रमाकांत शर्मा, ओमप्रकाश, धर्मवीर, दीपचंद सूबेदार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सतवीर सिंह आदि भामाशाहों को प्रस्तुति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles